Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

7000 करोड़ रुपए के बैंक धोखाधड़ी के 35 मामलों में 169 स्थानों पर CBI की छापेमारी

हमें फॉलो करें 7000 करोड़ रुपए के बैंक धोखाधड़ी के 35 मामलों में 169 स्थानों पर CBI की छापेमारी
, बुधवार, 6 नवंबर 2019 (00:30 IST)
नई दिल्ली। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) 7,000 करोड़ रुपए से अधिक के बैंक धोखाधड़ी के 35 मामलों के सिलसिले में देशभर में 169 स्थानों पर छापे मार रहा है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
 
उन्होंने बताया कि ये मामले भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, आंध्रा बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, इंडियन ओवरसीज बैंक, इलाहाबाद बैंक, केनरा बैंक, देना बैंक, पंजाब एवं सिंध बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, आईडीबीआई बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ महाराष्ट्र और बैंक ऑफ इंडिया से जुड़े हुए हैं।
 
उन्होंने बताया कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में बैंक धोखाधड़ी के 35 मामलों को दर्ज करने के बाद एजेंसी के अधिकारियों ने मंगलवार की सुबह कई शहरों में 169 स्थानों पर छापे मारे।
 
इन मामलों में सेल मैन्युफैक्चरिंग, एडवांस सर्फेक्टेंट्स, एस्के नाइट, कृष्णा नाइटवियर टेक्नोलॉजी जैसी कई कंपनियों पर धोखाधड़ी के आरोप लगाए गए हैं।
 
एजेंसी ने कथित बैंक धोखाधड़ी के अलग-अलग मामलों में इन कंपनियों के निदेशकों और प्रमोटरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
 
उन्होंने बताया कि दिल्ली, गुड़गांव, चंडीगढ़, लुधियाना, देहरादून, नोएडा, बारामती, मुंबई, ठाणे, सिलवासा, कल्याण, अमृतसर, फरीदाबाद, बेंगलुरु, तिरुपुर, चेन्नई, मदुरै, कोल्लम, कोच्चि, भावनगर, सूरत, अहमदाबाद, कानपुर, गाजियाबाद, भोपाल, वाराणसी, चंदौली, भटिंडा, गुरदासपुर, मुरैना, कोलकाता, पटना, कृष्णा और हैदराबाद में छापे मारे जा रहे हैं।
 
उन्होंने बताया कि एजेंसी ने इस संबंध में विस्तृत ब्योरा देने से इंकार कर दिया क्योंकि तलाशी अभियान अभी भी जारी है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

PMC बैंक के खाताधारकों को राहत, निकाल सकेंगे 50000 रुपए