Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बिहार के नवादा में CBI टीम पर हमला, UGC-NET पेपर धांधली की जांच के लिए पहुंची थी

हमें फॉलो करें Central bureau of investigation

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, रविवार, 23 जून 2024 (19:27 IST)
CBI team attacked in Nawada Bihar : बिहार के नवादा में यूजीसी नेट (UGC-NET) पेपर लीक मामले की जांच करने पहुंची सीबीआई टीम पर हमले की खबर सामने आई है। टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। ग्रामीणों ने सीबीआई की टीम को नकली बताकर उसके साथ मारपीट की। रजौली पुलिस के पहुंचने के बाद सीबीआई टीम के अधिकारियों को बचाया गया। मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
ALSO READ: Paper Leak : बिहार पुलिस को NTA से संदर्भ प्रश्न पत्र मिले, आरोपियों का हो सकता है ‘नार्को टेस्ट’
खबरों के अनुसार, बिहार के नवादा में शनिवार शाम को UGC-NET पेपर लीक मामले की जांच करने पहुंची सीबीआई टीम को ग्रामीणों ने नकली बताकर उस पर हमला कर दिया। पुलिस के पहुंचने के बाद सीबीआई टीम के अधिकारियों को बचाया गया। मोबाइल लोकेशन के आधार पर सीबीआई की टीम नवादा में स्थित कसियाडीह पहुंची थी।
ALSO READ: UGC NET Paper Leak : UP से है मामले का कनेक्शन, CBI ने एक व्यक्ति से की पूछताछ
सीबीआई के अधिकारियों ने बताया कि मोबाइल नंबर के आधार पर जांच के बाद पेपर लीक में शामिल लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा। हमला मामले में कसियाडीह गांव के 8 नामजद और 150-200 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है और 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने जूनियर रिसर्च फेलो, सहायक प्रोफेसर और पीएचडी स्कॉलर्स के चयन के लिए 18 जून को देश भर में दो पालियों में यूजीसी-नेट-2024 परीक्षा आयोजित की थी।
 
सूत्रों ने बताया कि अगले दिन विश्वविद्यालय अनुदान आयोग को भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (आई4सी) की राष्ट्रीय साइबर अपराध जोखिम विश्लेषण इकाई से सूचना मिली कि यह पेपर ‘डार्कनेट’ पर उपलब्ध है और कथित तौर पर पांच-छह लाख रुपये में बेचा जा रहा है।
 
अधिकारियों ने बताया कि शिक्षा मंत्रालय की शिकायत के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन काम करने वाली संस्था आई4सी से प्राप्त जानकारी से “प्रथम दृष्टया संकेत मिलता है कि परीक्षा की शुचिता से समझौता किया गया है।”Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Indian Railways : क्या ट्रेन दुर्घटनाओं को रोक पाएगा कवच का नया Edition 4.0