CBSE 10th and 12th Board Exam Results : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा शुक्रवार को घोषित बोर्ड परीक्षा के नतीजों के मुताबिक 10वीं और 12वीं कक्षा के करीब 3.08 लाख विद्यार्थी ऐसे हैं जिन्होंने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं जबकि 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की संख्या करीब 66 हजार रही।
बोर्ड ने हालांकि विद्यार्थियों के बीच अस्वस्थ प्रतिस्पर्धा को हतोत्साहित करने के उद्देश्य से अंकों के आधार पर मेधा सूची और श्रेणी जारी करने की परिपाटी को खत्म कर दिया है। सीबीएसई नतीजों के मुताबिक 12वीं कक्षा में 1,12,838 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए जबकि 22,622 विद्यार्थी 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने में सफल रहे हैं।
शुक्रवार को घोषित परिणाम के मुताबिक 10वीं कक्षा में 1,95,799 विद्यार्थी 90 या इससे अधिक प्रतिशत से उत्तीर्ण हुए हैं जबकि 44,297 विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)