Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

CBSE ने फर्जी वेबसाइट को लेकर छात्रों को किया आगाह

Advertiesment
हमें फॉलो करें CBSE ने फर्जी वेबसाइट को लेकर छात्रों को किया आगाह
, शुक्रवार, 16 दिसंबर 2022 (00:32 IST)
नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने गुरुवार को छात्रों और अभिभावकों को बोर्ड की फर्जी वेबसाइट को लेकर आगाह करते हुए 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के लिए प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए पोर्टल पर कोई भुगतान नहीं करने का आग्रह किया।सीबीएसई ने परामर्श में कहा, बोर्ड के संज्ञान में आया है कि कुछ असामाजिक तत्वों ने सीबीएसई की एक फर्जी वेबसाइट बना ली है।

सीबीएसई ने एक परामर्श जारी कर यह जानकारी दी। सीबीएसई ने परामर्श में कहा, बोर्ड के संज्ञान में आया है कि कुछ असामाजिक तत्वों ने सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट जैसी दिखने वाली एक वेबसाइट बना ली है, और सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं, 2023 परीक्षाओं के लिए प्रवेश पत्र लेने और डाउनलोड करने के लिए पैसे जमा करने के लिए संदेश भेजकर छात्रों, स्कूलों और अभिभावकों को खुलेआम धोखा दे रहे हैं।

इसने आम लोगों और सभी हितधारकों से बेहद सावधान रहने और ऐसे किसी भी फर्जी संदेशों का जवाब नहीं देने के लिए कहा। बोर्ड ने कहा कि प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए बोर्ड किसी भी छात्र या माता-पिता से सीधे कोई शुल्क नहीं लेता है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

UNSC : 9/11 और 26/11 फिर से नहीं होने देंगे, पाक-चीन को विदेश मंत्री जयशंकर ने घेरा