CBSE 10th Result 2023 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने शुक्रवार को कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया। परीक्षा में 93.12% परीक्षार्थी पास हुए। बोर्ड ने आज ही 12वीं के रिजल्ट जारी किया था।
सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में भी त्रिवेंद्रम के छात्रों का पास प्रतिशत सबसे अच्छा रहा है। जबकि गुवाहाटी सबसे खराब प्रदर्शन करने वाला क्षेत्र रहा। यहां 76.90 प्रतिशत छात्र पास हुए।
इस साल 10वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 21 लाख 84 हजार 117 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था। इनमें से 21 लाख 65 हजार 805 छात्र परीक्षा देने पहुंचे और 20 लाख 16 हजार 779 छात्र पास हुए।
सीबीएसई विद्यार्थियों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय डिवीजन नहीं देगा। सीबीएसई विद्यार्थियों के बीच अस्वस्थ प्रतिस्पर्धा से बचने के लिए कोई मेरिट लिस्ट जारी नहीं करने का फैसला किया है। हालांकि, बोर्ड 0.1 प्रतिशत विद्यार्थियों को प्रावीण्यता (मेरिट) प्रमाणपत्र जारी करेगा जिन्होंने विभिन्न विषयों में सर्वाधिक अंक हासिल किए हैं।
कंपार्टमेंट परीक्षा का नाम बदलकर पूरक परीक्षा किया : सीबीएसई ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 में की गयी सिफारिशों के आधार पर कंपार्टमेंट परीक्षा का नाम बदलकर पूरक परीक्षा करने का फैसला किया है। सीबीएसई ने विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षाओं में अपना प्रदर्शन सुधारने के लिए और अधिक अवसर देने का भी निर्णय लिया है।
सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने कहा, 'राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) में की गयी सिफारिशों के आधार पर सीबीएसई ने कंपार्टमेंट परीक्षा का नाम बदलकर पूरक परीक्षा कर दिया है। विद्यार्थियों को पूरक परीक्षाओं में अपने प्रदर्शन में सुधार लाने के लिए और अधिक अवसर दिए जाएंगे।'
उन्होंने बताया कि 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों को पूरक परीक्षाओं में दो विषयों में जबकि 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को एक विषय में अपने अंकों में सुधार लाने का मौका मिलेगा। जिन छात्रों को पूरक श्रेणी में रखा गया है और जो अपने प्रदर्शन में सुधार करना चाहते हैं, उनके लिए परीक्षा जुलाई में आयोजित की जाएगी और तारीखों की घोषणा जल्द की जाएगी।
Edited by : Nrapendra Gupta