Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सीबीएसई की किताब में बताया महिलाओं का अच्छा फिगर कैसा होता है

Advertiesment
हमें फॉलो करें CBSE board Physical Education book Women figure
, गुरुवार, 13 अप्रैल 2017 (13:22 IST)
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 12वीं की पुस्तक में महिलाओं के अच्छे फिगर के बारे में बताया गया है। यह पुस्तक फिजिकल एजुकेशन के बारे में है और महिलाओं के अच्छे फिगर के संदर्भ में कई उदाहरण भी देती है। महिलाओं के अच्छे फिगर के विषय को उदाहरण सहित ज्ञानवर्धक तरीके से प्रस्तुत करने का दावा किया गया है।  
 
सोशल मीडिया पर फिजिकल एजुकेशन की पाठ्यपुस्तक की कुछ सामग्री खूब वायरल हो रही है। सीबीएसई के स्कूलों में पढ़ाए जाने के लिए तैयार की गई फिजिकल एजुकेशन की पाठ्यपुस्तक में 36, 24, 36, फिगर को महिलाओं के लिए परफेक्ट फिगर माना गया है।
 
फिजिकल एजुकेशन की इस पुस्तक में महिलाओं के लिए कौन सा फिगर सबसे अच्छा है, इस विषय पर गहराई से प्रकाश डाला गया है। फिगर 36-24-36 को पूरे विश्वास के साथ, महिलाओं के लिए सबसे बेहतरीन बॉडी शेप घोषित किया गया है। अपनी बात को साबित करने के लिए किताब में मिस वर्ल्ड और मिस युनिवर्स प्रतिस्पर्धाओं का उदाहरण भी साथ में दिया गया है। इस किताब, जिसका टाइटल द न्यूज़ मिनिट की रिपोर्ट के मुताबिक हेल्थ एंड फिज़िकल एजुकेशन टेक्स्टबुक है, में बताया गया है कि इन विश्व सुंदरी प्रतियोगिताओं में विजेता का चुनाव करते समय इसी फिगर का ध्यान रखा जाता है।  
 
इस पुस्तक का यह हिस्सा, जिसमें फिजिकल और शरीर की बनावट का महिलाओं और पुरूषों में अंतर बताया गया है। इस किताब के कुछ पेज एक यूजर द्वारा ट्विटर पर पोस्ट किए गए। इस पुस्तक में पुरुषों के शरीर की बनावट के लिए वी शेप को सबसे बेहतरीन बताया गया है। 
 
न्यूज मिनिट के मुताबिक, यह किताब 'द न्यू सरस्वती हाउस' प्रकाशक के द्वारा छापी गई है। आमतौर पर सीबीएसई की किताबें नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रैनिंग (एनसीईआरटी) के द्वारा छापी जाती हैं। इन्हें ही सीबीएसई के स्कूलों में टेक्स्ट बुक बनाया जाता है। 
 
न्यू सरस्वती हाउस द्वारा प्रकाशित इस पाठ्यपुस्तक को 12वीं क्लास में पढ़ाया जाता है हालांकि इसको सीबीएसई ने बच्चों की पढ़ाई के लिए शामिल नहीं किया है। द हेल्थ एंड फिजिकल एजुकेशन इस पुस्तक का शीर्षक है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

योगी की राह पर खट्टर, ऑपरेशन दुर्गा से मनचलों पर लगाम...