Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

CBSE Date Sheet 2025 : 15 फरवरी से शुरू होंगे सीबीएसई एक्जाम, जारी हुआ 10वीं और 12वीं की परीक्षा का शेड्यूल

हमें फॉलो करें CBSE Date Sheet 2025 : 15 फरवरी से शुरू होंगे सीबीएसई एक्जाम, जारी हुआ 10वीं और 12वीं की परीक्षा का शेड्यूल

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , बुधवार, 20 नवंबर 2024 (22:46 IST)
CBSE Board Exam Time table 2025 announced :  : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने बुधवार को 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया। कार्यक्रम के मुताबिक 10वीं और बारहवीं दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी। 
 
सीबीएसई की ओर से जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार बोर्ड परीक्षा के लिए पहली बार डेटशीट परीक्षा शुरू होने से करीब 86 दिन पहले जारी की गई है। बोर्ड की ओर से डेटशीट जल्दी जारी करने के कई लाभ भी बताए गए हैं। 
 
86 दिन पहले जारी कार्यक्रम : देर शाम जारी अधिसूचना में बोर्ड ने बताया कि 10वीं की परीक्षाएं 18 मार्च को समाप्त होंगी, जबकि 12वीं की परीक्षाएं 4 अप्रैल को संपन्न होंगी। ऐसा पहली बार हुआ है, जब बोर्ड ने परीक्षा कार्यक्रम कम से कम 86 दिन पहले जारी किया है।
 
सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने कहा कि दो विषयों की परीक्षाओं के बीच पर्याप्त अंतराल रखा गया है। उन्होंने कहा कि किसी छात्र द्वारा चुने गए दो विषयों की परीक्षा एक ही तिथि पर न हो, इसका विशेष रूप से ध्यान रखा गया है। 

स्कूलों को लिस्ट सौंपने को कहा गया : स्कूलों से परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों की लिस्ट सौंपने को कहा गया है। बोर्ड ने बताया कि 40 हजार से अधिक विषय संयोजनों को ध्यान में रखते हुए डेटशीट तैयार की गई है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि एक विद्यार्थी द्वारा प्रस्तावित दो विषयों की परीक्षा एक ही तारीख पर न हो। इनपुट भाषा

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

झारखंड और महाराष्ट्र में शांतिपूर्ण हुआ मतदान, जानिए कितने प्रतिशत हुई वोटिंग