Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

लिमरा खान ने CBSE वेस्ट जोन शूटिंग प्रतियोगिता में जीता रजत पदक

Advertiesment
हमें फॉलो करें Limra Khan

WD Sports Desk

, शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024 (15:51 IST)
ड्रीम ओलंपिक शूटिंग अकादमी की प्रतिभाशाली युवा निशानेबाज लिमरा खान ने सीबीएसई वेस्ट जोन शूटिंग प्रतियोगिता 2024-2025 में अंडर-14 राइफल 10 मीटर चैंपियनशिप में रजत पदक हासिल कर संस्थान को गौरवान्वित किया है।

आई पी एस एकेडेमी में आयोजित इस प्रतियोगिता में 217 स्कूलों के 800 से अधिक कुशल निशानेबाजों ने भाग लिया था। इस श्रेणी में लगभग 200 प्रतिभागी थे, जिनमें से लिमरा ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इंदौर के सनमति हाई स्कूल की छात्रा लिमरा, शूटिंग के खेल में अभिनव बिंद्रा को अपना आदर्श मानती हैं और भविष्य में ओलंपिक में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतने का सपना देखती हैं।

ड्रीम ओलंपिक शूटिंग अकादमी के निदेशक इमरान खान और कोच मोहसिन खान ने लिमरा को एक शूटर के रूप में शारीरिक और मानसिक रूप से बहुत मदद की है। अकादमी द्वारा प्रदान किया गया प्रशिक्षण और समर्थन लिमरा की इस उल्लेखनीय उपलब्धि का आधार है।लिमरा का यह असाधारण प्रदर्शन प्रतिस्पर्धी शूटिंग की दुनिया में एक उभरते सितारे के रूप में उनके समर्पण, कौशल और क्षमता को दर्शाता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

35 ओवर 107 रन और 3 विकेट, पहले दिन सिर्फ इतना ही खेल हो पाया