Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मोदी सरकार की नई योजना, अब सस्ती मिलेगी दाल

हमें फॉलो करें मोदी सरकार की नई योजना, अब सस्ती मिलेगी दाल
, गुरुवार, 9 अगस्त 2018 (21:36 IST)
नई दिल्ली। केंद्र ने आपने पास दलहनों के भारी स्टॉक की स्थिति के बीच राज्य सरकारों को राशन की दुकानों और सरकारी कार्यक्रमों के तहत वितरण के लिए करीब 35 लाख टन दलहन बाजार से 15 रुपए प्रति किलो रियायत पर जारी करने का फैसला किया है। 
 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता वाले आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) ने गुरुवार को यह फ्रैसला किया है। एक बार बारह महीने के लिए इस योजना से सरकारी खजाने पर 5,237 करोड़ रुपए का बोझ आएगा। केन्द्र सरकार अपने मूल्य समर्थन योजना (पीएसएस) के तहत खरीदे गए दलहन के स्टॉक से राज्य सरकारों को 34.8 लाख टन दाल देगी।
 
मिलेगी 15 रुपए किलो की छूट : इसके तहत राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को, ‘पहले आओ- पहले पाओ’ आधार पर थोक बाजार मूल्य पर 15 रुपए प्रति किलो की छूट के साथ, 34.88 लाख टन तुअर, चना, मसूर, मूंग और उड़द जारी करने की पेशकश की जाएगी।
 
12 महीने के लिए है यह योजना : यह निर्णय एक बार के लिए है जो 12 महीने के लिए है पर यदि 34.88 लाख टन का स्टॉक इससे पहले खत्म हो जाता है तो योजना वहीं खत्म कर दी जाएगी।
 
कानून और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद कहा, 'सरकार इस योजना के कार्यान्वयन के लिए 5,237 करोड़ रुपए खर्च करेगी। राज्य / केंद्रशासित प्रदेश अपनी विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं / कार्यक्रमों जैसे कि मध्यान्ह भोजन (मिड डे मील), सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) और एकीकृत बाल विकास कार्यक्रम (आईसीडीपी) में दालों का उपयोग करेंगे।
 
दलहन उत्पादन का रिकॉर्ड : देश में पिछले दो वर्षों से दलहनों के उत्पादन के नए रिकार्ड बन रहे हैं। जिसके कारण इसके मूल्य गिर गए हैं। ऐसी स्थिति में केन्द्रीय कृषि मंत्रालय ने किसानों के हितों की संरक्षा के लिए पीएसएस के तहत न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर दालों की खरीद करने के लिए बाजार में हस्तक्षेप करने का फैसला किया ओर उसने 45.4 लाख टन दालों की खरीद की।
 
खरीफ फसल आने पर उसके लिए जगह बनाने कृषि मंत्रालय अपने स्टॉक से दालों को बेच रहा है। मंत्रालय को एमएसपी में तेज वृद्धि के बाद उच्च उत्पादन होने की स्थिति में पीएसएस के तहत अधिक स्टॉक खरीदना पड़ सकता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

प्रसाद की अगुवाई वाली चयन समिति का कार्यकाल बढ़ाए जाने की संभावना नहीं