Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आतंकवाद पर CDS जनरल बिपिन रावत का बड़ा बयान, अमेरिका की तरह लेना होगा एक्शन

हमें फॉलो करें आतंकवाद पर CDS जनरल बिपिन रावत का बड़ा बयान, अमेरिका की तरह लेना होगा एक्शन
, गुरुवार, 16 जनवरी 2020 (11:05 IST)
नई दिल्ली। CDS जनरल बिपिन रावत ने गुरुवार को आतंकवाद पर एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि जब तब आतंकवाद प्रायोजित करने वाले देश हैं, तब तक हमें इस खतरे का सामना करते रहना होगा। हमें इससे निर्णायक ढंग से निपटना होगा। उन्होंने कहा कि देश को अमेरिका की तरह आतंकवाद को खत्म करना होगा।
 
उन्होंने कहा कि अगर हमें ऐसा लगता है कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई खत्म होने वाली है, तो हम गलत हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग साथी नहीं हो सकते जो आतंकवाद पर वैश्विक युद्ध में भागीदारी कर रहे हों और आतंकवाद को प्रायोजित भी कर रहे हों।
 
जनरल रावत ने कहा कि आतंकवाद प्रयोजित करने वाले देशों को राजनयिक स्तर पर अलग-थलग करना चाहिए, आतंकवाद के प्रायोजक किसी भी देश को जवाबदेह ठहराना होगा।
 
उन्होंने तालिबान के साथ बातचीत पर कहा कि आपको सभी के साथ शांतिपूर्ण संबंध स्थापित करने चाहिए लेकिन इस शर्त पर कि आपको आतंकवाद छोड़ना होगा। अगर हम सही लोगों को निशाना बनाएं तो ऑनलाइन कट्टरता खत्म कर सकते हैं, हमें कट्टर विचारधारा से निपटना होगा

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

US China trade deal से शेयर बाजार में बहार, सेंसेक्स पहली बार 42000 पार