पाकिस्तान ने मंगलवार को फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए जम्मू के पल्लनवाला सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर अग्रिम गांवों और चौकियों पर गोलीबारी की।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यहां बताया कि पाकिस्तान ने सुबह सात बजकर 15 मिनट पर बिना उकसावे के पल्लनवाला और जोगवान चौकी पर छोटे हथियारों एवं मोर्टारों से भारी गोलीबारी की। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान ने अग्रिम गांवों में भी गोलीबारी की।
अधिकारी ने बताया कि हमारे जवान गोलीबारी का मुहंतोड़ जवाब दे रहे हैं। गोलीबारी में अब तक किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है। गोलीबारी अभी जारी है। इस बीच सीमावर्ती क्षेत्रों के स्कूल आज खुलेंगे जबकि गोलीबारी वाले क्षेत्रों में स्कूल बंद रहेंगे। (वार्ता)