Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट को दिया जवाब, क्रीमीलेयर सिद्धांत पर नहीं रोका जा सकता आरक्षण का लाभ

Advertiesment
हमें फॉलो करें Center
, गुरुवार, 16 अगस्त 2018 (14:07 IST)
नई दिल्ली। केंद्र ने गुरुवार को उच्चतम न्यायालय को बताया कि क्रीमीलेयर के सिद्धांत को लागू कर अनुसूचित जाति/ जनजाति समुदाय (एससी/एसटी) से आने वाले सरकारी कर्मचारियों को पदोन्नति में आरक्षण के लाभ से वंचित नहीं किया जा सकता। शीर्ष न्यायालय ने कहा कि जाति और पिछड़ेपन का ठप्पा अब भी समुदाय के साथ जुड़ा हुआ है।
 
 
अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने 5 न्यायाधीशों वाली और प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली संविधान पीठ को सूचित किया कि ऐसा कोई फैसला नहीं है, जो यह कहता हो कि एससी/एसटी समुदाय के समृद्ध लोगों को क्रीमीलेयर सिद्धांत के आधार पर आरक्षण का लाभ देने से इंकार किया जा सकता है।
 
वेणुगोपाल से पूछा गया था कि क्या क्रीमीलेयर सिद्धांत को लागू करके उन लोगों को लाभ से वंचित किया जा सकता है, जो इससे बाहर आ चुके हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि एससी/एसटी समुदाय के पिछड़े लोगों तक आरक्षण का लाभ पहुंच सके। शीर्ष विधिक अधिकारी ने बताया कि हालांकि समुदाय के कुछ लोग इससे उबर चुके हैं लेकिन फिर भी जाति और पिछड़ेपन का ठप्पा अभी भी उन पर लगा हुआ है।
 
पीठ में न्यायमूर्ति कुरियन जोसफ, न्यायमूर्ति आरएफ नरीमन, न्यायमूर्ति संजय किशन कौल और न्यायमूर्ति इंदु मल्होत्रा भी हैं। 5 न्यायाधीशों की पीठ यह देख रही है कि सरकारी नौकरियों में पदोन्नति में आरक्षण के संबंध में ‘क्रीमीलेयर’ से जुड़े उसके 12 वर्ष पुराने फैसले को 7 सदस्यीय पीठ द्वारा फिर से देखने की जरूरत तो नहीं है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

व्यापार घाटा बढ़ने और तुर्की संकट से रुपया पहली बार रिकॉर्ड निचले स्तर पर