नई दिल्ली। भूमध्यरेखीय हिंद महासागर और उससे सटे दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बांग्लादेश और आसपास के इलाकों पर बना हुआ है।
पिछले 24 घंटों के दौरान गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के दक्षिणी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। सौराष्ट्र और कच्छ और गुजरात क्षेत्र के कुछ हिस्सों में भीषण लू चली। सौराष्ट्र और कच्छ, कोंकण और गोवा और पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में लू चल रही है।
केरल में वर्षा की संभावना : अगले 48 घंटों के दौरान गंगा के मैदानी इलाकों में मध्यम से तेज हवाएं चलने की संभावना है। केरल के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश संभव है। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। सौराष्ट्र और कच्छ के कुछ हिस्सों और कोंकण और गोवा में अगले 24 घंटों तक भीषण लू जारी रह सकती है। पश्चिम और दक्षिण राजस्थान, गुजरात के कुछ हिस्सों और कोंकण में अगले दो दिनों तक लू चलने की संभावना है।