Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

weather update: होली की मस्ती में लगेगा बारिश का तड़का, कहीं-कहीं गिर सकते हैं ओले

हमें फॉलो करें weather update: होली की मस्ती में लगेगा बारिश का तड़का, कहीं-कहीं गिर सकते हैं ओले
, सोमवार, 6 मार्च 2023 (10:56 IST)
नई दिल्ली। होली की मस्ती के बीच कुछ राज्यों में लोगों को बारिश की फुहारों का मजा भी मिल सकता है। मौसम विभाग ने होली से पहले राजस्थान और पश्चिमी तथा मध्य भारत के बड़े हिस्से में गरज के साथ बौछारें पड़ने और ओलावृष्टि की संभावना जताई है। गुजरात में भी अगले 3-4 दिनों में बेमौसम बारिश हो सकती है। देश भर में 7 और 8 मार्च को होली का त्योहार मनाया जाएगा।
 
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने उष्णकटिबंधीय मौसम प्रणालियों के कारण शनिवार से लेकर बुधवार तक गरज के साथ बौछारें पड़ने और ओलावृष्टि का पूर्वानुमान जताया है। आईएमडी के अनुसार, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में शनिवार और रविवार को छिटपुट बारिश या बर्फबारी की भी संभावना है। इसने कहा कि राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और गुजरात में 4-8 मार्च तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
 
मौसम विभाग ने कहा कि शनिवार को दक्षिण हरियाणा में और रविवार तक पश्चिम राजस्थान में मध्यम बारिश होने की संभावना है। इसने कहा कि आठ मार्च तक पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश, गुजरात, मराठवाड़ा और मध्य महाराष्ट्र में भी इसी तरह का मौसम रहने की संभावना है।
 
गुजरात में भी बारिश की संभावना : आईएमडी ने रविवार को कहा कि गुजरात के कुछ हिस्सों में अगले 4 दिनों के दौरान बेमौसम बारिश होने की संभावना है। आईएमडी के अहमदाबाद केंद्र ने कहा कि राज्य के कुछ जिलों में शनिवार को हल्की बारिश हुई, जबकि उत्तर और दक्षिण गुजरात के क्षेत्रों में अगले चार दिनों के दौरान हल्की बारिश होने की संभावना है।
 
मौसम विभाग ने बनासकांठा, पाटन, डांग, तापी, नवसारी और वलसाड जिलों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश के साथ बिजली गिरने और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं बहने का भी पूर्वानुमान किया है। आईएमडी के अनुसार, उत्तरी गुजरात और उसके आसपास के इलाकों के ऊपर बना एक चक्रवात उत्तर गुजरात और उससे लगे दक्षिण-पश्चिम राजस्थान की ओर बढ़ गया है। (एजेंसी/वेबदुनिया) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

यूपी की योगी सरकार देगी 2 करोड़ से ज्यादा युवाओं को रोजगार