Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Farmers Protest : कुंडली बॉर्डर पर लंगर खाया, फिर 3 राउंड हवा में फायर किए और फरार हो गए...

हमें फॉलो करें Farmers Protest : कुंडली बॉर्डर पर लंगर खाया, फिर 3 राउंड हवा में फायर किए और फरार हो गए...
, सोमवार, 8 मार्च 2021 (14:10 IST)
नई दिल्ली। किसान आंदोलन के बीच रविवार रात कुंडली-सिंघु बॉर्डर पर पहुंचे कुछ लोगों ने फायरिंग की। इससे आंदोलन स्थल पर माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया। बताया जा रहा है कि कुछ युवक रात को वहां पहुंचे और उन्होंने 3 राउंड फायरिंग की। हालांकि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। 
 
उल्लेखनीय किसान आंदोलन को 100 दिन से ज्यादा का वक्त हो चुका है और किसान अब भी अपनी मांगों को लेकर डटे हुए हैं। जानकारी के मुताबिक रविवार रात कुछ युवक कुंडली बॉर्डर पर आंदोलनरत किसानों के बीच पहुंचे। उस समय वहां लंगर चल रहा था। उन्होंने वहां खाना भी खाया। लेकिन, कहा जा रहा है कि पानी को लेकर हुए विवाद के बाद युवकों ने 3 राउंड फायर किए। 
 
यह भी बताया जा रहा है कि जिस कार से युवक आए थे उसका नंबर चंडीगढ़ का है। प्रत्यक्षदर्शी किसानों का कहना है कि कार में सवार होकर 4 लोग आए थे, जो कि फायरिंग के बाद फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही हरियाणा पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गई और फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। 
 
इस घटना के संबंध में कुछ किसानों का कहना था कि गोलीबारी की यह घटना पंजाब और हरियाणा का भाईचारा बिगाड़ने की साजिश है। उल्लेखनीय है कि किसान आंदोलन को 102 दिन पूरे हो चुके हैं। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पंजाब सरकार ने पेश किया 2021-22 के लिए 1,68,015 करोड़ रुपए का बजट