नई दिल्ली। INX Media case में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम को एक बार फिर राहत नहीं मिली। अब 17 अक्टूबर तक उन्हें न्यायिक हिरासत में रहना होगा।
दिल्ली की एक अदालत ने इस मामले में चिदंबरम की न्यायिक हिरासत बढ़ाकर 17 अक्टूबर तक कर दी है। दूसरी ओर चिंदबरम ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर जमानत मांगी है।
चिदंबरम ने आईएनएक्स मीडिया मामले में जमानत के लिए गुरुवार को उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर की। चिदंबरम के वकील कपिल सिब्बल ने न्यायमूर्ति एनवी रमन्ना, न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति कृष्णा मुरारी की पीठ के समक्ष यह मामला पेश किया।
पीठ ने हालांकि इस मामले को मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई के पास सूचीबद्ध होने के लिए भेज दिया है। इस समय चिदंबरम राजधानी दिल्ली की तिहाड़ जेल में हैं