Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

चिदंबरम का मोदी से सवाल, क्या RGF के पैसे लौटाने से चीनी अतिक्रमण खत्म हो जाएगा?

Advertiesment
हमें फॉलो करें चिदंबरम का मोदी से सवाल, क्या RGF के पैसे लौटाने से चीनी अतिक्रमण खत्म हो जाएगा?
, शनिवार, 27 जून 2020 (12:43 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के राजीव गांधी फाउंडेशन (आरजीएफ) से जुड़े आरोपों को लेकर शनिवार को पलटवार किया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सवाल किया कि क्या आरजीएफ द्वारा चीन को पैसा लौटा देने से लद्दाख में चीनी सेना का अतिक्रमण खत्म हो जाएगा और पूर्व की यथास्थिति बहाल हो जाएगी?
उन्होंने ट्वीट किया कि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा अर्द्धसत्य बोलने में माहिर हैं। मेरे सहयोगी रणदीप सुरजेवाला ने कल शुक्रवार को उनकी आधी सच्चाई उजागर की।
 
पूर्व गृहमंत्री ने सवाल किया कि आरजीएफ को 15 साल पहले मिले अनुदान का मोदी सरकार के तहत 2020 में चीन के भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ करने से क्या लेना-देना है? मान लीजिए कि आरजीएफ 20 लाख रुपए लौटा देती है, तो क्या प्रधानमंत्री (नरेन्द्र) मोदी देश को भरोसा दिलाएंगे कि चीन अपना अतिक्रमण खाली करेगा और पूर्व की यथास्थिति बहाल करेगा?
 
उन्होंने कहा कि नड्डाजी, वास्तविकता के धरातल पर आइए, अर्द्धसत्य वाले अतीत में मत रहिए। कृपया भारतीय क्षेत्र में चीनी घुसपैठ पर हमारे सवालों के जवाब दीजिए। गौरतलब है कि भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने आरोप लगाया है कि 2005 में आरजीएफ को चीनी दूतावास से पैसे मिले थे।
 
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भाजपा पर चीनी घुसपैठ से ध्यान भटकाने का आरोप लगाया और कहा कि दिव्यांगों के कल्याण एवं भारत-चीन संबंधों पर शोध के लिए आरजीएफ को यह अनुदान मिला था और रिटर्न फाइल करने के दौरान इसका उल्लेख किया गया था। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

UP Board Class 10th, 12th Result Live: यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित