नई दिल्ली। 3 नए कृषि कानूनों को लेकर जारी विवाद के बीच मुख्य आर्थिक सलाहकार (सीईए) केवी सुब्रमणियम ने शुक्रवार को कहा कि इन अधिनियमों से किसानों को कई लाभ मिलेंगे। मुख्य रूप से पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के किसान कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं।
सुब्रमणियम ने कहा, हम अर्थशास्त्री हैं और अर्थशास्त्र की बात करते हैं और अर्थशास्त्र कहता है कि कृषि कानून के कई लाभ हैं।केंद्र सरकार सितंबर में बने इन कृषि कानूनों को खेती-बाड़ी के क्षेत्र में बड़े सुधार बताती रही है। उसका कहना है कि इससे बिचौलिए समाप्त होंगे और किसान अपनी उपज कहीं भी बेचने को आजाद होंगे।
हालांकि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों ने आशंका जताई है कि नए कानून से न्यूनतम समर्थन मूल्य के रूप में उन्हें जो राहत मिली हुई, उसको समाप्त कर दिया जाएगा और साथ ही मंडी व्यवस्था को खत्म करेगा। इससे वे बड़ी कंपनियों के चंगुल में फंस जाएंगे।(भाषा)