Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Kalki Dham : CM योगी ने शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियों का किया निरीक्षण, प्रधानमंत्री मोदी भी होंगे शामिल

हमें फॉलो करें Kalki Dham : CM योगी ने शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियों का किया निरीक्षण, प्रधानमंत्री मोदी भी होंगे शामिल

अवनीश कुमार

लखनऊ , सोमवार, 12 फ़रवरी 2024 (23:17 IST)
Shri Kalki Dham foundation stone laying programme : उत्तर प्रदेश के संभल में 19 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐंचोड़ा कंबोह स्थित श्री कल्कि धाम के प्रस्तावित शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम स्थल, जनसभा स्थल तथा हेलीपैड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आयोजन की सभी तैयारियों को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से कहा कि आगंतुकों एवं संतों को किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पाए। ऐंचोड़ा कंबोह तक आने वाले सभी मार्गों पर सफाई व्यवस्था दुरुस्त की जाए। मार्गों को आकर्षक ढंग से सजाया जाए। शौचालय और पेयजल आदि की भी समुचित व्यवस्था की जाए। सभी संबंधित विभाग मिशन मोड पर कार्य करें।

निरीक्षण के दौरान मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मुख्य रूप से कृषि राज्यमंत्री बलदेव सिंह ओलख, माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती गुलाब देवी, कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार सहित शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हिमाचल या राजस्थान से राज्यसभा जाएंगी सोनिया गांधी, काग्रेस की बैठक में सीट बंटवारे पर चर्चा