Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

निशानेबाज योगी! सटीक निशाना साधकर मुख्यमंत्री ने लोगों को चौंकाया

हमें फॉलो करें निशानेबाज योगी! सटीक निशाना साधकर मुख्यमंत्री ने लोगों को चौंकाया

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शुक्रवार, 3 जनवरी 2025 (20:42 IST)
Chief Minister Yogi took a precise aim: गोरखपुर की भाटी विहार कॉलोनी में नवनिर्मित ‘मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स’ के लोकार्पण समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसके शूटिंग रेंज में राइफल से लक्ष्य पर सटीक निशाना साधा। बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री की सटीक निशानेबाजी देख कार्यक्रम में मौजूद लोग हतप्रभ रह गए।
मुख्यमंत्री ने पहली ही बार में अपनी बेहतरीन शूटिंग कौशल का प्रदर्शन करते हुए ‘बुल्सआई’ पर निशाना साधकर दर्शकों को प्रभावित किया। उन्होंने लक्ष्य पर 100 फीसद सटीक निशाना साधा। खेल संस्कृति को बढ़ावा देने हेतु मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद गोरखपुर में 596 लाख की लागत से निर्मित मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के लोकार्पण के साथ ही खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स किट का वितरण भी किया। ALSO READ: योगी के मंत्री आशीष पटेल को यूपी STF का डर, क्या है खौफ की वजह
 
मुख्यमंत्री की खेलों में प्रति खासी दिलचस्पी : बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री की खेलों के प्रति खासी दिलचस्पी है और इसमें भी पारंपरिक भारतीय खेलों के साथ निशानेबाजी से उनका लगाव कई बार सार्वजनिक तौर पर दिखा है। जब भी वह सैन्य प्रदर्शनियों और खेल अकादमी या खेल केंद्रों में जाते हैं तो निशानेबाजी का अभ्यास भी करते हैं।
 
शुक्रवार को गोरखपुर की भाटी विहार कॉलोनी में ‘मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स’ के लोकार्पण समारोह में मुख्यमंत्री जब बहुउद्देश्यीय हाल में बने शूटिंग रेंज में पहुंचे तो उन्होंने 10 मीटर राइफल शूटिंग से जुड़े रेंज पर निशानेबाजी में हाथ आजमाया। इस अवसर पर मुख्‍यमंत्री ने कहा कि पूर्ण विश्वास है कि यहां से प्रशिक्षण लेकर गोरखपुर और पूर्वी उत्तर प्रदेश के युवाओं को स्पोर्ट्स के क्षेत्र में करियर बनाने का अवसर प्राप्त होगा। खिलाड़ियों और जनपद वासियों को हार्दिक बधाई! (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चीन के HMPV वायरस को लेकर भारत भी सतर्क, जानिए क्या हैं इसके लक्षण