Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अयोध्या में स्थापित होगी रामायण के रचयिता वाल्मीकि ऋषि की मूर्ति

Advertiesment
हमें फॉलो करें अयोध्या में स्थापित होगी रामायण के रचयिता वाल्मीकि ऋषि की मूर्ति

संदीप श्रीवास्तव

अयोध्या , गुरुवार, 12 दिसंबर 2024 (20:12 IST)
Ayodhya Uttar Pradesh News : श्री रामनगरी अयोध्या धाम को केंद्र व उत्तर प्रदेश की सरकार विश्व पर्यटन के मानचित्र पर अध्यात्म नगरी के रूप में विकसित करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है और इसी के अंतर्गत अयोध्या धाम के महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर महाकाव्य रामायण के रचयिता महर्षि वाल्मीकि की मूर्ति स्थापित की जाएगी।

अयोध्या जनपद में श्री रामजन्मभूमि मंदिर के निर्माण के शुभारंभ के साथ ही अयोध्या नगरी के चहुंमुखी विकास के लिए केंद्र व उत्तर प्रदेश की सरकार अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर की योजनाओं का क्रियान्वयन कर बड़े स्तर पर निर्माण कार्य भी शुरू किया गया है जिससे कि रामनगरी अयोध्या धाम को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विश्व के मानचित्र पर अध्यात्म नगरी के रूप मे विकसित किया जा सके।
ALSO READ: अयोध्या मंदिर में श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के लिए इतिहास में दर्ज हुआ साल 2024
जिसके अंतर्गत विगत वर्ष रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा से पूर्व 30 दिसंबर 2023 को महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का शुभारंभ किया गया था, जिसके एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर इस हवाई अड्डे के टर्मिनल के सामने आदम कद छह फुट लंबी रामायण महाकाव्य के रचयिता महर्षि वाल्मीकि की मूर्ति स्थापित की जाएगी, साथ ही यहीं पर 108 फुट ऊंचे स्‍तंभ पर राष्ट्रीय ध्वज भी लगाया जाएगा।

महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे अयोध्या अथारिटी के डायरेक्टर विनोद कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी इस एयरपोर्ट का और भी विस्तार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद से ही प्रतिदिन एक लाख से अधिक रामभक्त रामलला का दर्शन करने अयोध्या आ रहे हैं।
ALSO READ: काशी-विश्वनाथ, अयोध्या की तर्ज पर पुष्कर को किया जाएगा विकसित : दीया कुमारी
महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की बात करें तो औसतन दो हजार यात्री प्रतिदिन अयोध्या आ रहे हैं। एक आंकड़े के अनुसार, अयोध्या में इस एयरपोर्ट के शुभारंभ 30 दिसंबर 2023 से लेकर अब तक 7 लाख 50 हजार यात्री यात्रा कर चुके हैं, जबकि अभी इस एयरपोर्ट का और विस्तार होना बाकी है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आत्महत्या मामले में SC का अहम फैसला, आरोपी को लेकर की यह टिप्‍पणी