Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ऑटो में बैठे बच्चे को पिटबुल से कटवाया, बचाने की जगह जोर जोर से हंसने लगा कुत्ते का मालिक

Advertiesment
हमें फॉलो करें pitbull

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, सोमवार, 21 जुलाई 2025 (10:08 IST)
मुंबई में एक 11 वर्षीय बच्चे पर एक पिटबुल कुत्ते ने हमला कर दिया। कुत्ते के मालिक मोहम्मद सोहेल हसन ने जानबूझकर कुत्ते को बच्चे पर छोड़ दिया था। वीडियो में दिखता है कि बच्चा ऑटो रिक्शा में बैठा है और कुत्ता उस पर हमला कर रहा है। इस दौरान कुत्ते का मालिक हंस रहा है। पिटबुल ने बच्चे पर झपटा और उसके कपड़े फाड़ दिए लेकिन बच्चा भागने में सफल रहा। बच्चे ने मालिक से मदद मांगी पर वह हंसता रहा।
यह हैरान करने वाली घटना मुंबई की है। यहां पर एक 11 साल के बच्चे को एक पिटबुल कुत्ते ने काट लिया। बताया जा रहा है कि पिटबुल के मालिक मोहम्मद सोहेल हसन ने कुत्ते को बच्चे पर जान बुझकर छोड़ दिया था। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। घटना के बाद बच्चा दहशत में है। सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि एक डरा हुआ बच्चा एक ऑटो रिक्शा में बैठा है उसके बगल में एक कुत्ता भी है। मालिक मोहम्मद सोहेल हसन रिक्शा की आगे वाली सीट पर बैठा है। बच्चे को डरा देख पिटबुल का मालिक मुस्कुराते हुए नजर आ रहा है। मालिक ने कुत्ते को पूरी तरीके से छोड़ रखा था।

सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ समय बाद ही पिटबुल बच्चे को काटने के लिए आगे बढ़ता है। पिटबुल को देखकर बच्चा रोने लगता है। इसके बाद पिटबुल बच्चे पर झपटता है उसके कपड़े छीन लेता है, लेकिन वह किसी तरह गाड़ी से भागने में कामयाब हो जाता है। इस स्थिति में बच्चे को बचाने की और मदद करने की बजाय पिटबुल का मालिक मोहम्मद सोहेल हसन हंसता है। वीडियो ने सभी को हैरान कर के रख दिया है। ये घटना गुरुवार की है, जो मानखुर्द इलाके में हुई।

इस बीच पीड़ित बच्चे हमजा ने अपने ऊपर पिटबुल द्वारा हुए हमले को लेकर कहा कि कुत्ते ने मुझे काट लिया। फिर मैं भाग गया। उसने मेरे कपड़े भी छीन लिए। पीड़ित ने बताया कि उसने कुत्ते के मालिक मोहम्मद सोहेल हसन से मदद की गुहार लगाई, लेकिन वह हंसता रहा। बच्चे ने दावा करते हुए बताया कि उसकी मदद के लिए कोई आगे नहीं आया। आसपास खड़े लोग केवल वीडियो बना रहे थे। पीड़ित ने बताया कि वह हमले के बाद काफी डरा हुआ है।

पीड़ित के पिता की शिकायत के आधार पर पुलिस शुक्रवार को कुत्ते के मालिक के खिलाफ केस दर्ज किया है। पिटबुल के मालिक का नाम मोहम्मद सोहेल हसन है। शिकायत के अनुसार, हसन ने अपने कुत्ते को उस बच्चे पर छोड़ दिया जो एक खड़े ऑटोरिक्शा में खेल रहा था।
Edited By: Navin Rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हमास के कमांडर को इजरायल ने किया ढेर, 115 फिलिस्तीनियों की हत्या, 75 आतंकी ठिकाने तबाह