Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

चीन का नया प्रोपेगेंडा, बोला-भारतीय सेना हमारी सीमा में घुसी

Advertiesment
हमें फॉलो करें चीन का नया प्रोपेगेंडा, बोला-भारतीय सेना हमारी सीमा में घुसी
, सोमवार, 14 अगस्त 2017 (14:41 IST)
नई दिल्ली। इस बार चीन ने आरोप लगाया है कि भारतीय फौज उसकी सीमा में घुस आए हैं। चीन के सरकारी अखबार पीपुल्स डेली में छपी खबर में आरोप लगाया गया है कि भारतीय फौज ने सीमा का गलत आकलन किया। इस गलती के लिए भारत को इसके लिए शर्मिंदगी झेलनी पड़ेगी। यहां गौर करने वाली बात यह है कि सिक्किम के डोकलाम में भारत और चीन के बीच करीब दो महीने से सीमा विवाद तनावपूर्ण स्थिति में पहुंच गया है।
 
चीनी मीडिया लगातार ऐसा प्रोपेगेंडा खड़ा कर रहा है कि दोनों देशों के बीच युद्ध जैसे हालात बने हुए हैं। हालांकि भारत सरकार लगातार कह रही है कि जब तक चीनी सेना डोकलाम से पीछे नहीं हटेगी तब तक बातचीत का कोई सवाल ही नहीं है। चीन के आक्रामक रुख को देखते हुए भारत ने भी बार्डर पर भारी संख्या में फौज तैनात कर दिए हैं। हालांकि अच्छी बात यह है कि इस तनावपूर्ण हालात में भी दोनों तरफ से एक भी गोली नहीं चली है। चीन की हरकतों पर सेना प्रमुख  बिपिन रावत 1965 के युद्ध का जिक्र करते हुए कह चुके हैं कि भारत तब और अब में काफी अंतर आ चुका है। 
 
पीपुल्स डेली ने वुहान यूनिवर्सिटी में चाइना इंस्टीट्यूट ऑफ बाउंड्री एंड ओशन स्टडीज में प्रोफेसर गुआन पीफेंग के हवाले से कहा है, 'इस बार भारत और चीन के बीच अलग तरह के तनाव पैदा हुए हैं। भारतीय फौज चीनी सीमा के अंदर आ गई है।'
 
डोकलाम विवाद को सुलझाने के लिए 11 अगस्त को भारतीय और चीन के सेना के बीच मेजर जनरल स्तर पर नाथूला में फ्लैग लेवल मीटिंग हुई, लेकिन बेनतीजा साबित हुई। सूत्रों का कहना है कि चीन इस बात पर जोर डाल रहा है कि भारत डोकलाम से अपने सैनिक हटाए वहीं भारत का कहना है कि चीन जब तक सड़क बनाने का उपकरण नहीं हटाता वो अपनी सेना नहीं हटाएगा। दोनों पक्षों ने फैसला लिया कि अपने अपने हेडक्वाटर को रिपोर्ट करेंगे। पिछले हफ्ते भी ब्रिगेडियर स्तर पर नाथूला में ही दोनों देशों के सेनाओं के बीच बातचीत हुई थी लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

15 अगस्त पर कविता : विजयश्री...