Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अस्पताल में भर्ती पूर्व केंद्रीय मंत्री चिन्मयानंद, यौन उत्पीड़न का लगा है आरोप

Advertiesment
हमें फॉलो करें अस्पताल में भर्ती पूर्व केंद्रीय मंत्री चिन्मयानंद, यौन उत्पीड़न का लगा है आरोप
, सोमवार, 23 सितम्बर 2019 (14:30 IST)
लखनऊ। यौन उत्पीड़न के आरोपी पूर्व केंद्रीय मंत्री चिन्मयानंद (Chinmayanand) को सीने में दर्द और निम्न रक्तचाप की शिकायत के बाद सोमवार की सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे लखनऊ के संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (पीजीआई) में भर्ती कराया गया।

संजय गांधी पीजीआई के निदेशक डॉ. राकेश कपूर ने बताया शाहजहांपुर से चिन्मयानंद आज सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे सीने में दर्द तथा निम्न रक्तचाप (लो ब्लड प्रेशर) की शिकायत के बाद पीजीआई पहुंचे। उन्हें तुरंत कार्डियोलॉजी विभाग के एमआईसीयू में भर्ती कराया गया है जहां डॉ. पीके गोयल के नेतृत्व में हृदय रोग विशेषज्ञों की एक टीम उनका परीक्षण कर रही है।
ALSO READ: SIT का दावा, चिन्मयानंद ने स्वीकारी गलती, कहा- शर्मिंदा हूं
उन्होंने बताया कि आज दोपहर 4 बजे तक चिन्मयानंद की एंजियोग्राफी तथा अन्य जांच की जाएगी। उसके बाद ही उनके स्वास्थ्य के बारे में सही जानकारी मिल पाएगी। डॉ. कपूर के अनुसार, फिलहाल चिन्मयानंद की हालत स्थिर है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Multipurpose ID Card का प्रस्ताव, एक ही कार्ड में होगा Aadhar, Voter ID और पासपोर्ट : अमित शाह