Shree Sundarkand

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जम्मू-कश्मीर में आतंक पर नकेल, पुलिस ने श्रीनगर में 21 ठिकानों पर छापे मारे

Advertiesment
हमें फॉलो करें jammu kashmir security forces

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

श्रीनगर , गुरुवार, 1 मई 2025 (23:54 IST)
जम्मू-कश्मीर में आतंक पर नकेल कसने के अभियान के तहत केंद्र शासित की पुलिस ने गुरुवार को 1999 में इंडियन एयरलाइंस के विमान आईसी-814 अपहरण के आरोपी आतंकवादी मुश्ताक अहमद जरगर उर्फ ​​लत्राम के आवास सहित श्रीनगर के 21 स्थानों की तलाशी ली। पुलिस ने यह कार्रवाई 22 अप्रैल को दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले और उसमें 26 लोगों के मारे जाने की पृष्ठभूमि में की है।
 
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस जांचकर्ताओं की एक टीम ने अल-उमर आतंकवादी संगठन के स्वयंभू प्रमुख लत्राम के आवास और 20 अन्य आतंकवाद आरोपियों के घरों पर सुबह-सुबह तलाशी ली। लत्राम को जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर के साथ 1999 में अपहृत इंडियन एयरलाइंस की उड़ान आईसी-814 के यात्रियों के बदले जेल से रिहा किया गया था।
 
 
मार्च 2023 में, राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत लत्राम के घर को कुर्क कर लिया था। माना जाता है कि भगोड़ा आतंकवादी 1999 में रिहा होने के बाद पाकिस्तान से काम कर रहा है।
 
जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि बल ने जिले में आतंकवाद को समर्थन देने वाले बुनियादी ढांचे को नष्ट करने के उद्देश्य से शहर में कई स्थानों पर तलाशी तेज कर दी है। उन्होंने कहा कि ये तलाशी प्रतिबंधित संगठनों के आतंकवादी सहयोगियों के खिलाफ जारी कार्रवाई का हिस्सा है और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत दर्ज मामलों की जांच को आगे बढ़ाने के लिए की गई है।
प्रवक्ता ने बताया कि 21 स्थानों पर तलाशी ली गई। उन्होंने बताया कि तलाशी जम्मू-कश्मीर पुलिस अधिकारियों की निगरानी में कार्यकारी मजिस्ट्रेट और स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में उचित कानूनी प्रक्रियाओं के अनुसार की गई।
 
प्रवक्ता ने बताया कि यह तलाशी हथियार, दस्तावेज, डिजिटल उपकरण आदि जब्त करने के लिए की गई, जिसका उद्देश्य किसी भी षड्यंत्रकारी या आतंकवादी गतिविधि का पता लगाने और उसे रोकने के लिए साक्ष्य एकत्र करना और खुफिया जानकारी एकत्र करना था।
 
प्रवक्ता ने कहा कि जम्मू-कश्मीर पुलिस की निर्णायक कार्रवाई का उद्देश्य ऐसे राष्ट्र-विरोधी और आपराधिक गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों की पहचान करके और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करना तथा केंद्र शासित प्रदेश में आतंकवादी पारिस्थितिकी तंत्र को नष्ट करना है।
उन्होंने बताया कि श्रीनगर पुलिस शहर में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रवक्ता के मुताबिक, हिंसा, व्यवधान या गैरकानूनी गतिविधियों को बढ़ावा देने वाले किसी भी व्यक्ति को कानून के तहत सख्त कानूनी परिणाम भुगतने होंगे। भाषा Edited by: Sudhir Sharma

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

युवाओं के भविष्य के लिए भाजपा के पास कोई दृष्टिेकोण नहीं : प्रियंका गांधी