Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

केरल में Corona के 5000 के करीब मामले, कश्मीर में 2 मरीजों की मौत, आंध्र में 138 नए केस

केरल में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 4,463 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 50,70,497 हो गई है।

हमें फॉलो करें केरल में Corona के 5000 के करीब मामले, कश्मीर में 2 मरीजों की मौत, आंध्र में 138 नए केस
, शुक्रवार, 3 दिसंबर 2021 (23:33 IST)
तिरुवनंतपुरम/अमरावती/जम्मू। केरल में शुक्रवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) के 4 हजार 995 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 51,45,085 हो गई है। वहीं, संक्रमण से 269 और मौतों के बाद मृतक संख्या बढ़कर 41,124 हो गई।
 
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मौत के नए मामलों में ऐसे मामले में भी शामिल हैं, जिन्हें किन्हीं कारणवश पूर्व में मृतक संख्या में नहीं जोड़ा गया था। इनमें से 44 मरीजों की मौत बीते 24 घंटे में हुई।
 
केरल में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 4,463 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 50,70,497 हो गई है। राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 44,637 हो गई है, जिसमें से केवल 7.5 प्रतिशत मरीज ही अस्पतालों में भर्ती हैं।
 
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य के 14 जिलों में से तिरुवनंतपुरम में सर्वाधिक 790 नए मामले सामने आए। इसके बाद एर्णाकुलम में 770 जबकि कोझिकोड में कोरोना वायरस संक्रमण के 578 नये मामले दर्ज किए गए।
 
केरल में बीते 24 घंटे के दौरान 62,343 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई। राज्य में कुल 1,59,899 लोगों को निगरानी में रखा गया है, जिसमें से 4,742 लोग विभिन्न अस्पतालों में बने पृथक-वास में भर्ती हैं। केरल में कोविड-19 टीकाकरण के लिए पात्र आबादी के 66.7 प्रतिशत लोग टीके की दोनों खुराक ले चुके हैं।
 
आंध्र प्रदेश में 138 मामले : वहीं, आंध्र प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 138 नए मामले सामने आने के बाद कोरोनावायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,73,390 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को एक बुलेटिन में इसकी जानकारी दी।
 
बुलेटिन में कहा गया है कि महामारी से एक और मरीज की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 14,445 हो गई। बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 118 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की की संख्या बढ़कर 20,56,788 हो गई है। इसमें कहा गया है कि उपचाराधीन रोगियों की संख्या 2,157 हो गई है।
 
बुलेटिन के मुताबिक, संक्रमण के नये मामलों में चित्तूर में सर्वाधिक 25 नए मामले सामने आए जबकि कृष्णा में 24, पूर्वी गोदावरी में 23, गुंटूर में 14, विशाखापत्तनम में 12 और पश्चिम गोदावरी जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 11 नए मामले सामने आए। कृष्णा जिले में कोविड-19 के एक मरीज की मौत हुई।
 
जम्मू कश्मीर में 181 मामले : इस बीच, जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार को कोविड-19 के 181 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,37,444 हो गई, जबकि इस दौरान संक्रमण से दो और मरीजों की मौत होने से कुल मृतक संख्या 4,479 पर स्थिर रही। 
 
अधिकारियों के मुताबिक जम्मू क्षेत्र से 56, जबकि कश्मीर क्षेत्र से संक्रमण के 125 नए मामले सामने आए। श्रीनगर जिले में सर्वाधिक 56 नए मरीजों की पुष्टि हुई, जबकि बारामूला जिले में 41 नए मामले सामने आए।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्‍या मौजूदा टीके Omicron के खिलाफ कारगर हैं, स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिया यह जवाब...