Coal Production in India : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश का कोयला एवं लिग्नाइट उत्पादन वित्त वर्ष 2023-24 में पहली बार एक अरब टन के आंकड़े को पार करने पर खुशी जताई और इसे एक उल्लेखनीय उपलब्धि करार दिया। यह एक महत्वपूर्ण क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में भारत का मार्ग प्रशस्त करता है।
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, एक उल्लेखनीय उपलब्धि। कोयला और लिग्नाइट उत्पादन में एक अरब टन का आंकड़ा पार करना भारत के लिए एक ऐतिहासिक मील का पत्थर है, जो एक शानदार कोयला क्षेत्र सुनिश्चित करने के लिए हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
यह एक महत्वपूर्ण क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में भारत का मार्ग प्रशस्त करता है। देश का कोयला एवं लिग्नाइट उत्पादन वित्त वर्ष 2023-24 में पहली बार एक अरब टन के आंकड़े को पार कर गया है, जो इसके एक साल पहले 93.7 करोड़ टन था।
केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री प्रहलाद जोशी ने सोमवार को आधिकारिक आंकड़े जारी करते हुए कहा कि 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष 2023-24 में कोयले एवं लिग्नाइट का उत्पादन एक अरब टन के आंकड़े को पार कर गया है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour