Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दिल्ली में बारिश के साथ बढ़ी ठंड, प्रदूषण से मिली राहत

Advertiesment
हमें फॉलो करें दिल्ली में बारिश के साथ बढ़ी ठंड, प्रदूषण से मिली राहत
नई दिल्ली , शनिवार, 18 नवंबर 2017 (09:45 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर को शुक्रवार देर रात बारिश के बाद प्रदूषण राहत मिल गई। देर रात कुछ देर के लिए हुई बारिश और सुबह तेज हवा चलने से यहां का मौसम काफी सर्द हो गया। 
 
कश्मीर में बर्फबारी के बाद मैदानी इलाकों में भी मौसम ने करवट बदलना शुरू कर दिया है। उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले ही मौसम विभाग ने दिल्ली में बारिश की संभावना जताई थी। इससे दिल्ली की जहरीली हवा में भी सुधार की उम्मीद जताई गई थी।
 
बर्फबारी के कारण रोहतांग पहाड़ों के संकरे रास्ते और ऊपर से हिमपात देखने में जितना खूबसूरत लग रहा है, ये उससे कहीं ज्यादा खतरनाक है। रोहतांग में हुई बर्फबारी ने रोजमर्रा की जिंदगी पर असर डालना शुरू कर दिया है।

कश्मीर में फिर हिमपात : जम्मू कश्मीर में 434 किलोमीटर लंबा श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग आज दूसरे दिन भी यातायात के लिए बंद है और ऐतिहासिक मुगल रोड पर दोपहर बाद से हिमपात के बाद फिसलन के कारण यातायात रोक दिया गया है। कश्मीर घाटी को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाले 300 किलोमीटर लंबे श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात सुचारू है। सोनमर्ग, जोजिला, मीनमार्ग और द्रास में फिर से हुए हिमपात के कारण लद्दाख क्षेत्र को कश्मीर से जोड़ने वाले राजमार्ग पर आज दूसरे दिन दोनों ओर से यातायात बंद है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

खुद को प्रोफेसर बताकर छात्राओं से मांग रहा था अश्लील फोटो, गिरफ्तार