Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारत में जल्द शुरू होगा Vaccine Cocktail का परीक्षण

हमें फॉलो करें भारत में जल्द शुरू होगा Vaccine Cocktail का परीक्षण
, सोमवार, 31 मई 2021 (15:42 IST)
नई दिल्ली। पिछले दिनों उत्तर प्रदेश में अलग-अलग कोरोनावायरस वैक्सीन (Coronavirus vaccine) देने की बात सामने आने के बाद काफी हंगामा मचा था, लेकिन अब वैक्सीन पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (NTAGI) के तहत कोविड 19 कार्य समूह के अध्यक्ष डॉ एनके अरोड़ा ने कहा कि कुछ हफ्तों में वैक्सीन के मिक्स डोज के परीक्षण पर काम शुरू हो सकता है।
 
डॉ अरोड़ा ने बताया कि लगभग 8 वैक्सीन को मिलाकर टेस्ट किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस टेस्ट में वर्तमान में मौजूद तीन वैक्सीन- सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कोविशील्ड, भारत बायोटेक की कोवैक्सीन और रूस निर्मित स्पुतनिक वी शामिल हैं। 
 
डॉ. अरोड़ा ने बताया कि परीक्षण के दौरान ये जानने की कोशिश की जाएगी कि क्या वैक्सीन एक साथ दी जा सकती हैं या फिर कौनसी वैक्सीन पहली और दूसरी खुराक में दी जा सकती हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौर में वैक्सीन के संयोजन की तलाश हो रही है, जो बेहतर सुरक्षा प्रदान करे। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत में कोविशील्‍ड, कोवैक्‍सीन और स्‍पुतनिक के ‘दावे और हकीकत’, इनके अलावा देश को है 5 और वैक्‍सीन का इंतजार