Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

महाराष्ट्र में अडाणी ने जीती बिजली आपूर्ति की बोली, कांग्रेस ने महायुति सरकार पर लगाया यह आरोप

Advertiesment
हमें फॉलो करें Jairam Ramesh

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , रविवार, 15 सितम्बर 2024 (18:58 IST)
Congress accused the Mahayuti government of this regarding the power supply bid : अडाणी समूह के महाराष्ट्र को दीर्घावधि के लिए 6,600 मेगावाट की नवीकरणीय ऊर्जा और ताप बिजली आपूर्ति की बोली जीतने पर कांग्रेस ने रविवार को आरोप लगाया कि यह महायुति सरकार द्वारा किया गया एक धांधली वाला सौदा है। इस घटनाक्रम को लेकर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा, यह तय है कि आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति सरकार करारी हार के साथ सत्ता से बाहर होने जा रही है।
पार्टी ने दावा किया कि आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति सरकार करारी हार की ओर बढ़ रही है। अडाणी समूह ने महाराष्ट्र को दीर्घावधि के लिए 6,600 मेगावाट की नवीकरणीय ऊर्जा और ताप बिजली की आपूर्ति की बोली जीत ली है। कंपनी ने इसके लिए 4.08 रुपए प्रति यूनिट की बोली लगाई और जेएसडब्ल्यू एनर्जी और टॉरेंट पावर को पीछे छोड़ दिया।
इस घटनाक्रम को लेकर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा, यह तय है कि आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति सरकार करारी हार के साथ सत्ता से बाहर होने जा रही है। फिर भी उन्होंने अपने आखिरी के कुछ दिनों में ये करना चुना है। निस्संदेह यह ‘मोदाणी’ का एक और कारनामा है। रमेश ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, जल्द ही धोखाधड़ी से भरे इस रिग्ड डील (धांधली वाले सौदे) के चौंकाने वाले विवरण सामने आने लगेंगे।
 
मामले की जानकारी रखने वाले दो सूत्रों ने बताया कि 25 साल के लिए नवीकरणीय और ताप बिजली दोनों की आपूर्ति के लिए अडाणी समूह की बोली महाराष्ट्र द्वारा फिलहाल खरीदी जा रही बिजली की दर से एक रुपए यूनिट कम है। इससे राज्य को भविष्य की बिजली जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी।
आशय पत्र (एलओआई) जारी होने की तारीख से 48 माह में बिजली की आपूर्ति शुरू होनी है। बाद में अडाणी समूह ने एक बयान में खबर की पुष्टि की। महाराष्ट्र राज्य बिजली वितरण कंपनी (एमएसईडीसीएल) अडाणी पावर को 6,600 मेगावाट के लिए आशय पत्र (ईओआई) जारी करेगी। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राहुल गांधी देश के नंबर-1 आतंकी, उन पर तो इनाम होना चाहिए, रवनीत सिंह बट्टू का विवादित बयान