Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

देश में सूखा, जश्न मना रही है मोदी सरकार...

Advertiesment
हमें फॉलो करें Congress
हैदराबाद , शनिवार, 28 मई 2016 (22:21 IST)
हैदराबाद। कांग्रेस ने शनिवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह उस समय दो साल पूरा होने का जश्न मना रही है जब देश में सूखे के गंभीर हालात हैं।
 
लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, देश में सूखे के गंभीर हालात हैं। इसके बावजूद मोदी सरकार जश्न मना रही है। उन्होंने कहा, न तो हम समझ पा रहे हैं और न ही देश के नागरिक समझ पा रहे कि दो साल में क्या काम हुआ है। क्या उपलब्धि है? हम यह पूछना चाहते हैं कि आपने किसानों को क्या दिया है, युवकों को क्या दिया और महिलाओं एवं दलितों को क्या दिया है।
 
मोदी को ‘एनआरआई प्रधानमंत्री’ करार देते हुए खड़गे ने कहा, दो साल की अवधि में किसी प्रधानमंत्री ने इतने विदेश दौरे नहीं किए जितने मोदी ने किए हैं, परंतु मोदी के इन दौरों से देश को कुछ हासिल नहीं हुआ। उधर, अहमदाबाद में कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि मोदी सरकार पूर्व की संप्रग सरकार की योजनाओं को नए तरह से पेश कर रही है।
 
सिंघवी ने कहा, मैं मोदी और भाजपा को बधाई देना चाहता हूं कि कोई दूसरा पुरानी योजनाओं को इतने अच्छे ढंग से नए रूप में नई नहीं पेश कर सकता था। बहरहाल, पुरानी योजनाओं को नए रूप में पेश करना हमारे प्रधानमंत्री पर फिट बैठता है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ओडिशा में ट्रांसजेंडरों को बीपीएल दर्जा