भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने शनिवार को राज्य में ट्रांसजेंडरों को बीपीएल (गरीबी रेखा से नीचे) के दर्जे में शामिल करने का फैसला किया।
महिला एवं बाल विकास मंत्री उषा देवी ने कहा कि राज्य सरकार ने ट्रांसजेडर लोगों को बीपीएल दर्जे में शामिल करने का फैसला किया है और उन्हें गरीबों को दिए जाने वाले सारे फायदे दिए जाएंगे।
विभाग के प्रदर्शन की समीक्षा करने वाले मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ट्रांसजेंडरों को अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में शामिल करने को कहा था।
ऑल ओडिशा यूनक एंड ट्रांसजेंडर एसोसिएशन ने राज्य सरकार के फैसले का स्वागत किया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रताप साहू ने कहा कि सरकार के फैसले से 22,000 ट्रांसजेंडर लोगों को फायदा होगा। (भाषा)