Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कांग्रेस का सरकार पर दोषारोपण, सरकार की अनिच्छा से संसद की कार्यवाही स्थगित हुई

हमें फॉलो करें कांग्रेस का सरकार पर दोषारोपण, सरकार की अनिच्छा से संसद की कार्यवाही स्थगित हुई

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , बुधवार, 27 नवंबर 2024 (16:33 IST)
Adani case: कांग्रेस (Congress) ने बुधवार को आरोप लगाया कि अदाणी समूह से जुड़े नए खुलासों पर चर्चा कराने को लेकर सरकार की अनिच्छा के कारण संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। संसद में अदाणी समूह के खिलाफ आरोपों की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति (JPC) के गठन की मांग और संभल हिंसा सहित विभिन्न मुद्दों पर विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण बुधवार को कार्यवाही बाधित रही तथा लोकसभा एवं राज्यसभा की बैठक एक-एक बार के स्थगन के बाद पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई।ALSO READ: बावनकुले बोले, उद्धव ठाकरे कांग्रेस के साथ बने रहे तो उनकी राजनीतिक स्थिति होगी और खराब
 
दोनों सदनों में शून्यकाल एवं प्रश्नकाल की कार्यवाही अवरुद्ध रही : शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन आज विपक्ष के हंगामे के कारण दोनों सदनों में शून्यकाल एवं प्रश्नकाल की कार्यवाही अवरुद्ध रही। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने 'एक्स' पर पोस्ट किया कि अदाणी समूह के संबंध में नवीनतम खुलासों पर तत्काल चर्चा के लिए सहमत होने को लेकर सरकार की अनिच्छा के कारण आज भी संसद के दोनों सदनों को स्थगित कर दिया गया।ALSO READ: NDA की जीत से एक्शन में PM मोदी, संसद के बाहर कांग्रेस को सुना दी खरी खरी

विपक्ष पूरे मोदानी घोटाले की जेपीसी जांच की मांग कर रहा है। उन्होंने दावा किया कि इस मामले का वैश्विक प्रभाव है और यह प्रधानमंत्री और गौतम अदाणी के बीच मधुर संबंधों के चलते पैदा हुआ है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जम्मू में आतंकी हमले का खतरा, पहले चीन सीमा से हटाई सेना तैनात की और अब NSG