Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ब्रा पहनकर भरे बाजार में बना रहा था इंस्‍टा रील्‍स, गुस्‍साए लोगों ने तोड़ दी हड्डियां, रील्‍स बनाने से पहले देख लो वीडियो

Advertiesment
हमें फॉलो करें bra reels

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 27 नवंबर 2024 (13:09 IST)
इंस्टाग्राम रील के लिए लोगों की दीवानगी बेशर्मी की हद तक पहुंच गई है। पानीपत का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें एक युवक भरे बाजार में सिर्फ ब्रा पहनकर इंस्‍टाग्रामके लिए रील बना रहा था। जब लोगों ने यह नजारा देखा तो गुस्‍सा गए और युवक की जमकर कुटाई कर डाली। हरियाणा के पानीपत का ये वीडियो वायरल हो रहा है।
दरअसल, पानीपत के एक बाजार में एक युवक काफी देर रहे महिलाओं के कपड़े पहनकर थिरक रहा था। वो अश्लील डांस कर रहा था। मामला पानीपत के इंसार बाजार का है। इस मामले के तूल पकड़ने पर कुछ लोगों ने अश्लीलता फैलाने पर उसकी पिटाई कर दी। यह घटना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है। बाद में युवक के माफी मांगने पर उसे स्थानीय लोगों ने छोड़ दिया।

बता दें कि उसका एक साथी वीडियो को शूट कर रहा था। युवक को देखकर बाजार में आ रही महिलाएं खुद को असहज महसूस कर रही थीं। वे शर्मिंदा हो रही थीं। दुकानदारों ने युवक को जमकर थप्पड़ जड़े। राहगीरों ने युवक की पिटाई की वीडियो भी बना ली और सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। जब युवक से पूछा कि वह ऐसा क्यों कर रहा है। उसने बताया कि वह सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर एक्टिव है। उसके लिए वह वीडियो शूट करता है। ब्लॉग बनाने से आय होती है। उसके फॉलोअर्स को इस तरह की वीडियो पसंद आती है। इसलिए वह ऐसी वीडियो बना रहा था। वह पहले भी वह इस तरह की वीडियो शूट कर चुका है।
Edited By: Navin Rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एकनाथ शिंदे के दांव में उलझी महायुति, कब बनेगी महाराष्‍ट्र में नई सरकार?