Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कांग्रेस ने कहा, उम्मीद है कि आर्थिक पैकेज भाजपा की पहली घोषणाओं जैसा नहीं होगा

हमें फॉलो करें कांग्रेस ने कहा, उम्मीद है कि आर्थिक पैकेज भाजपा की पहली घोषणाओं जैसा नहीं होगा
, बुधवार, 13 मई 2020 (11:58 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस ने वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से आर्थिक पैकेज के ब्योरे की जानकारी दिए जाने से पहले बुधवार को कहा कि उसे यह उम्मीद है कि यह पैकेज भाजपा की पहले की कई बड़ी घोषणाओं और वादाखिलाफी की तरह नहीं होगा।
पार्टी प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने यह भी कहा कि सभी जनधन खातों में 7,500 रुपए डाले जाने के बाद जनता को सरकार की घोषणा पर विश्वास होगा। उन्होंने एक बयान में आरोप लगाया कि भाजपा जनता को टोपी पहनाने और दिन में तारे दिखाने में माहिर है। कांग्रेस नेता ने कहा कि हमें उम्मीद है कि 20 लाख करोड़ रुपए का पैकेज भाजपा की वादाखिलाफी का एक और उदाहरण साबित नहीं होगा।
 
शेरगिल के मुताबिक उम्मीद की जाती है कि यह पैकेज उसी कारखाने में नहीं बना है, जहां 15 लाख रुपए का वादा किया गया था, गंगा की सफाई का वादा किया गया था, 2 करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था और कालाधन वापस लाने का वादा किया गया था। जनता अब तभी विश्वास करेगी, जब हर जनधन खाते में 7,500 रुपए डाल दिए जाएंगे।
उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि इस बार जनता को ठगा नहीं जाएगा और वित्तमंत्री की ओर से घोषित पैकेज और प्रधानमंत्री के शब्दों में तालमेल होगा और कथनी एवं करनी में अंतर नहीं होगा। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार रात 20 लाख करोड़ रुपए के पैकेज की घोषणा की थी। वित्तमंत्री बुधवार को इसका विवरण देश के समक्ष रख सकती हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सनसनीखेज, उज्जैन में सब इंस्पेक्टर ने गोली मारकर आत्महत्या की