भोपाल। शताब्दी एक्सप्रेस में उस समय विचित्र स्थिति निर्मित हो गई, जब कांग्रेस नेता चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी ट्रेन के टॉयलेट में फंस गए। उन्हें दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला गया।
नेताजी शताब्दी एक्सप्रेस से भोपाल से दिल्ली जा रहे थे। उनके साथ यह हादसा बीना से ललितपुर के बीच हुआ। जानकारी के मुताबिक ट्रेन बीना से रवाना हुई ही थी कि द्विवेदी दरवाजा जाम होने के चलते टॉयलेट में बंद हो गए। वे ट्रेन के कोच C-4 में सफर कर रहे थे।
पहले तो नेताजी ने काफी देर तक खुद ही दरवाजा खोलने की कोशिश की, लेकिन जब वे सफल नहीं हुए तो उन्होंने अपने बेटे को फोन लगाया। बेटे ने तत्काल रेलवे हेल्पलाइन पर फोन लगाया। गनीमत थी कि उनके पास मोबाइल फोन था, अन्यथा उनकी मुसीबत बढ़ सकती थी।
सूचना मिलते ही रेलवे स्टाफ तत्काल हरकत में आ गया और दरवाजा तोड़कर द्विवेदी को बाहर निकाला गया। नेताजी करीब सवा घंटे टॉयलेट में ही फंसे रहे।