Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कांग्रेस का दावा, भारी पड़ रहे हैं पीएम मोदी के महंगे शौक

हमें फॉलो करें कांग्रेस का दावा, भारी पड़ रहे हैं पीएम मोदी के महंगे शौक
, बुधवार, 28 जून 2023 (13:04 IST)
Congress on Drone Deal : वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि उनके महंगे शौक देश को भारी पड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो प्रीडेटर ड्रोन हम दूसरे देशों से सस्ते दाम पर खरीदते थे, उसके 4 गुना ज्यादा दाम चुकाने पड़ रहे हैं।
 
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि PM मोदी के महंगे शौक देश को महंगे पड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो प्रीडेटर ड्रोन दूसरे देश 4 गुना कम कीमत पर खरीदते हैं, उन्हें PM मोदी 880 करोड़ रुपए प्रति ड्रोन के हिसाब से खरीद रहे हैं। यानि हम 25 हजार करोड़ रुपए के 31 ड्रोन खरीद रहे हैं।
 
उन्होंने कहा कि आपने पहले 'रुस्तम' और 'घातक' ड्रोन डेवलपमेंट के लिए DRDO को 1786 करोड़ रुपए दिए, फिर अमेरिका को भी 25 हजार करोड़ दे आए। जबकि अमेरिका के ये ड्रोन आउटडेटेड टेक्नोलॉजी वाले हैं और बिना ट्रांसफर ऑफ टेक्नोलॉजी के साथ मिलेंगे। यानी आप कबाड़ भी सस्ते के बजाए महंगे दाम पर खरीद रहे हैं।
 
PM मोदी ने CCS (Cabinet Committee on Security) की बैठक किए बिना फिर से अपना महंगा शौक पूरा किया। देश में क्या चल रहा है ये आप नड्डा जी से पूछते हैं। जब हिंदुस्तान का पैसा आप विदेशों में देकर आ रहे हैं तो आपको ये तक नहीं पता कि पूरी दुनिया यह ड्रोन कितने में खरीद रही है?

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हैदराबाद के निकट 1,000 वर्ष पुरानी जैन प्रतिमाएं मिलीं, 2 वर्गाकार स्तंभ भी मिले