Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

देश को विदेश में बदनाम कर रहे हैं प्रधानमंत्री मोदी : कांग्रेस

Advertiesment
हमें फॉलो करें देश को विदेश में बदनाम कर रहे हैं प्रधानमंत्री मोदी : कांग्रेस
, सोमवार, 12 फ़रवरी 2018 (18:17 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस ने सोमवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व सरकारों की आलोचना कर विदेश में एक बार फिर देश को बदनाम किया है और अपनी सरकार की उपलब्धियों को इस तरह से बयां किया कि उनके आने के बाद ही देश ने प्रगति की है।


कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता आनंद शर्मा ने यहां पार्टी की नियमित प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि पूर्व सरकारों को विदेश में जाकर बदनाम करना प्रधानमंत्री को शोभा नहीं देता है लेकिन मोदी ने इसकी परवाह किए बिना विदेश में प्रधानमंत्री पद की प्रतिष्ठा को धूमिल किया है।

मोदी ने मस्कट में भारती समुदाय के लोगों के बीच कल अपनी सरकार के कामकाज की जमकर तारीफ की और ऐसा प्रदर्शित किया कि देश ने जो प्रगति की है वह उनकी सरकार बनने के बाद ही संभव हुई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपनी सरकार के कामकाज की तारीफ की है लेकिन पूर्व सरकारों की आलोचना कर उन्होंने देश का अपमान किया है।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार युवाओं को रोजगार के अवसर देने जैसे वादों को पूरा करने में असफल रही है और अब अपनी इस विफलता को छिपाने के लिए वह पुरानी सरकार को बदनाम कर देश की जनता को गुमराह कर रहे हैं। प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि मोदी अपने विदेश दौरों में सरकारी मशीनरी का इस्तेमाल करते हैं। सरकार मोदी के इन कार्यक्रमों को आयोजित करने में देश का पैसा बर्बाद करती है।

उन्होंने कहा कि मस्कट में भी यही हुआ है। भारतीय दूतावास ने मस्कट में काम कर रही भारतीय कंपनियों को पत्र लिखकर अपने कर्मचारियों को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भेजने को कहा था। उन्होंने इसकी प्रति भी पत्रकारों को उपलब्ध कराई और कहा कि पत्र की जानकारी किसी को नहीं देने की हिदायत दी गई थी। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सोना चमका, चांदी उछली