Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कांग्रेस का बड़ा हमला, 49 महीने में काले से सफेद हो गया स्विस बैंकों में जमा धन

हमें फॉलो करें कांग्रेस का बड़ा हमला, 49 महीने में काले से सफेद हो गया स्विस बैंकों में जमा धन
नई दिल्ली , शनिवार, 30 जून 2018 (12:56 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस ने स्विस बैंकों में भारतीयों के पैसों में 50 फीसदी की बढ़ोतरी पर सरकार की ओर से आए बयानों को लेकर कटाक्ष करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने से पहले जो धन 'काला' हुआ करता था वो 49 महीनों में 'सफेद' हो गया है।
 
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, 'मई, 2014 से पहले स्विस बैंकों में जमा धन 'काला' था। मोदी सरकार के 49 महीनों में यह 'सफेद' हो गया है।' 
 
उन्होंने अरुण जेटली और पीयूष गोयल के बयानों का हवाला देते हुए कहा, 'दो वित्त मंत्री स्विस बैंक खाताधारकों का बचाव करते हुए कहते हैं कि यह 'गैरकानूनी' नहीं हैं जबकि सीबीडीटी का कहना है कि सितंबर, 2019 से पहले स्विस बैंकों खातों के बारे में कोई सूचना उपलब्ध नहीं होगी।' 
 
केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के एक बयान का हवाला देते हुए सुरजेवाला ने सवाल किया, 'क्या यह 'फेयर एंड लवली' झूठ है?' दरअसल, जेटली ने कहा है कि स्विस बैंकों में जमा सारे पैसे गैरकानूनी नहीं हैं।
 
गौरतलब है कि स्विट्जरलैंड के केंद्रीय बैंक के ताजा आंकड़ों के अनुसार 2017 में भारतीयों द्वारा स्विस बैंक खातों में जमा किए गए पैसे में 50 फीसदी से अधिक बढ़कर 7000 करोड़ रुपए (1.01 अरब फ्रेंक) हो गया। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

छात्र को नहीं दिया लोन, हाईकोर्ट ने बैंक को लगाई फटकार