नई दिल्ली। संसद के मानसून सत्र के बीच राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर नेशनल हेराल्ड मामले में ED के नोटिस पर बवाल मच गया। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि ईडी द्वारा उस वक्त समन किया गया जब संसद का सत्र चल रहा है जो दिखाता है कि मोदीशाही का स्तर पर हर दिन नीचे गिरता जा रहा है।
पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट किया, 'जब संसद का सत्र चल रहा है तब ईडी ने राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को समन भेजा। वे दोपहर लगभग 12:20 बजे संसद से निकले और ईडी के समक्ष पेश हुए। मोदीशाही का स्तर हर दिन नीचे गिरता जा रहा है।'
इससे पहले, खड़गे ने राज्यसभा में कहा कि सदन की बैठक हो रही है। मैं भी इस सदन का एक सदस्य हूं और विपक्ष का नेता भी हूं। लेकिन मुझे इस वक्त ईडी का समन आता है कि जल्दी आइए।
खड़गे ने कहा कि उन्हें 12.30 बजे ईडी ने बुलाया है इसलिए कानून का पालन करने के लिए वह ईडी कार्यालय जाना चाहते हैं। उन्होंने कहा, '...जब सदन चल रहा है, उस वक्त ईडी द्वारा मुझे बुलाना, क्या यह उचित है?'