Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कांग्रेस ने उपराष्ट्रपति जगदीप पर किया कटाक्ष, राहुल गांधी पर धनखड़ ने साधा था निशाना

हमें फॉलो करें Jagdeep Dhankhar

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , सोमवार, 16 सितम्बर 2024 (19:30 IST)
Congress took a dig at Vice President Jagdeep Dhankhar : कांग्रेस ने राहुल गांधी पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के परोक्ष हमले को लेकर सोमवार को उन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि संभवत: वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आईना दिखा रहे थे जिन्होंने विदेश में भारत को बदनाम करने वाली कई टिप्पणियां की हैं।
 
पार्टी के सोशल मीडिया विभाग की प्रमुख सुप्रिया श्रीनेत ने यह भी कहा कि उप राष्ट्रपति के पद आसीन व्यक्ति किसी दल का नहीं होता है। धनखड़ ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आरक्षण संबंधी बयान को लेकर रविवार को उन पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए रविवार को कहा था संवैधानिक पद पर आसीन व्यक्ति की ऐसी टिप्पणी संविधान विरोधी मानसिकता को दर्शाती है।
धनखड़ ने मुंबई में एक सार्वजनिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि भारत के संविधान के बारे में जागरूकता की अत्यधिक आवश्यकता है, क्योंकि कुछ लोग इसकी मूल भावना को भूल गए हैं। उपराष्ट्रपति की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, मुझे लगता है कि आपने इसे गलत समझा है।
 
श्रीनेत ने कहा, जगदीप धनखड़ विदेश में देश को बदनाम करने के लिए एक नेता की आलोचना कर रहे हैं। उनका मतलब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी से है। मुझे लगता है कि वह मोदी जी को आईना दिखा रहे हैं, जो चीन गए और कहा कि जो लोग 2014 से पहले पैदा हुए थे वे अपने भाग्य के बारे में विलाप करते थे।
उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी ने दक्षिण कोरिया, कनाडा, अमेरिका, ब्रिटेन में भी ऐसी ही टिप्पणियां की थीं। सुप्रिया ने कहा, अगर मैं इस मंच से कुछ कहूंगी तो यह गरिमापूर्ण नहीं होगा, वह (धनखड़) चिंतित हो जाएंगे, मेरे नेताओं को बुलाएंगे और उन्हें मेरे ट्वीट और इंस्टाग्राम पोस्ट दिखाएंगे।
उनका यह भी कहना था कि उप राष्ट्रपति का पद दलगत नहीं होता है और जो व्यक्ति इस पर आसीन होता है, वह किसी पार्टी का नहीं होता। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने रविवार को धनखड़ पर पलटवार करते हुए सवाल किया था कि वह जातिगत जनगणना कराने से इनकार करने वाले का समर्थन करते हैं या इसकी पैरवी करने वाले का। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Share Bazaar में लौटी तेजी, Sensex रिकॉर्ड ऊंचाई पर, Nifty ने भी छुआ नया शिखर