Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कांग्रेस ने किया EC की नियुक्ति पर न्यायालय के फैसले का स्वागत, कहा- ईडी के लिए भी हो यही प्रक्रिया

हमें फॉलो करें कांग्रेस ने किया EC की नियुक्ति पर न्यायालय के फैसले का स्वागत, कहा- ईडी के लिए भी हो यही प्रक्रिया
, गुरुवार, 2 मार्च 2023 (15:32 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी प्रवक्ता और वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) और निर्वाचन आयुक्तों की नियुक्ति की प्रक्रिया के संदर्भ में उच्चतम न्यायालय की संविधान पीठ के फैसले का स्वागत करते हुए गुरुवार को कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जैसी संस्था के प्रमुख की नियुक्ति को लेकर भी इसी प्रक्रिया का पालन किया जाना चाहिए।
 
सिंघवी ने यह भी कहा कि अब इस फैसले के बाद निर्वाचन आयोग में बैठे लोगों को इस प्रक्रिया से गुजरकर इस संस्था में आना चाहिए। उच्चतम न्यायालय की संविधान पीठ ने गुरुवार को फैसला दिया कि मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) और निर्वाचन आयुक्तों की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा एक समिति की सलाह पर की जाएगी जिसमें प्रधानमंत्री, लोकसभा में विपक्ष के नेता और भारत के मुख्य न्यायाधीश शामिल होंगे।
 
न्यायमूर्ति केएम जोसेफ की अध्यक्षता वाली 5 न्यायाधीशों की संविधान पीठ ने सर्वसम्मति से अपने फैसले में कहा कि यह नियम तब तक कायम रहेगा, जब तक कि संसद इस मुद्दे पर कानून नहीं बना देती। सिंघवी ने कहा कि सरकार के पुरजोर विरोध के बाद यह निर्णय आया है। हम इसका स्वागत करते हैं। यह निर्णय व्यापक असर रखने वाला है। सरकार को इस निर्णय पर पूर्णत: अमल करना चाहिए।
 
उन्होंने कहा कि ईडी के निदेशक की नियुक्ति को लेकर भी यही प्रक्रिया अपनानी चाहिए। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि आज ईडी सरकार का भाई और गठबंधन का हिस्सा बन गया है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जयशंकर का जी20 समूह से आग्रह, वैश्विक चुनौतियों से निपटने में दुनिया को दिशा प्रदान करे