- पार्टी का आरोप- लाठी और ठंडों से किया हमला
-
केजरीवाल ने कहा- सभा के दौरान फेंकी कुर्सियां
-
केजरीवाल ने कहा- यह कायरों की हरकत
श्रीगंगानगर। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के काफिले पर हमला हुआ है। दोनों ही मुख्यमंत्रियों पर हमले का दावा आम आदमी पार्टी ने किया है। आम आदमी पार्टी का कहना है कि राजस्थान के श्री गंगानगर जिले में केजरीवाल और भगवंत मान के काफिले पर हमला यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने किया है। पार्टी ने आरोप लगाया कि लाठी और डंडों से मुख्यमंत्री केजरीवाल और सीएम भगवंत मान के काफिले पर हमला किया गया।
केजरीवाल ने सभा में गहलोत सरकार का पर आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि जब हम यहां आ रहे थे तब हमने देखा कि पूरे गंगानगर और इस स्टेडियम के आसपास गहलोत साहब के पोस्टर लगा रखे हैं।
उनसे कहना चाहता हूं कि अगर उन्होंने पिछले 5 साल काम किया होता तो उन्हें ऐसा नहीं करना पड़ता। यहां 15-20 लोग आए और वे कुर्सियां फेंक रहे थे, यह सब कायरों की हरकत है। सीएम गहलोत ने 5 साल काम नहीं किया और यही कारण है कि आप यह कर रहे हैं। Edited By : Sudhir Sharma