Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Cyclone Biporjoy Effect : राजस्थान में भी दिखा चक्रवात का असर, कई क्षेत्रों में बारिश, रेड अलर्ट जारी

Advertiesment
हमें फॉलो करें Cyclone Biporjoy Effect : राजस्थान में भी दिखा चक्रवात का असर, कई क्षेत्रों में बारिश, रेड अलर्ट जारी
जयपुर , शनिवार, 17 जून 2023 (01:20 IST)
Cyclone Biporjoy Effect : चक्रवात बिपारजॉय के गुजरात से राजस्थान की ओर बढ़ने के कारण गुरुवार रात से ही राजस्थान के कई इलाकों में बारिश हो रही है। जालौर, सिरोही, बाड़मेर, जोधपुर, जैसलमेर और आसपास के इलाकों में शुक्रवार को अच्छी बारिश हुई। कुछ इलाकों में हवा की रफ्तार 40-50 किमी प्रति घंटे तक रही।

मौसम विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, चक्रवात राजस्थान में गहरे दबाव के रूप में है और आगे चलकर अवसाद की श्रेणी में आ जाएगा। वहीं राजस्थान के कुछ हिस्सों में बारिश सोमवार तक जारी रहने की संभावना है।

आपदा प्रबंधन एवं राहत विभाग के सचिव पीसी किशन ने बताया कि ‘रेड अलर्ट’ को देखते हुए जिलों (जहां बारिश को लेकर अलर्ट है) में फिलहाल महंगाई राहत शिविर निलंबित कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि मूसलधार बारिश के अनुमान के कारण जारी ‘रेड अलर्ट’ को ध्यान में रखते हुए सभी एहतियाती तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने दो दिन पहले ही एक समीक्षा बैठक करके चक्रवात बिपारजॉय के प्रभावों से निपटने के लिए सभी तैयारियां पूरी रखने का निर्देश दिया था। संबंधित जिला कलेक्टरों ने चक्रवात का प्रभाव समाप्त होने तक महंगाई राहत शिविर (जिनमें राज्य सरकार की योजनाओं के लिए पंजीकरण किया जा रहा है) और मनरेगा के तहत काम को निलंबित कर दिया है।

दूसरी ओर चक्रवात बिपारजॉय तूफान और भारी बारिश के कारण रेल यातायात भी प्रभावित हुआ है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार, चक्रवातीय तूफान ‘बिपारजॉय’ को ध्यान में रखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा संचालित गांधीधाम-अमृतसर एक्सप्रेस को शुक्रवार और अमृतसर-गांधीधाम एक्सप्रेस, जोधपुर-भीलड़ी एक्सप्रेस, वलसाड-भीलड़ी एक्सप्रेस, जोधपुर-पालनपुर एक्सप्रेस, जोधपुर-पालनपुर एक्सप्रेस, बाडमेर-मुनाबाव एक्सप्रेस, मुनाबाव-बाडमेर एक्सप्रेस सहित कुल 13 ट्रेनों को शनिवार के लिए रद्द किया गया है।

मौसम विभाग के अनुसार, जालोर के चितलवाना में कल से आज सुबह तक सबसे अधिक सात सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई है। विभाग ने चक्रवात की तीव्रता को देखते हुए 16 जून को बाड़मेर व जालोर जिले के कुछ इलाकों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी के साथ 'रेड अलर्ट' जारी किया है। साथ ही जैसलमेर, जोधपुर, पाली व सिरोही के कुछ हिस्सों में भी भारी बारिश की संभावना है। वहीं बीकानेर, राजसमंद, उदयपुर और डूंगरपुर जिले के कुछ हिस्सों मे भी अच्छी बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग ने राज्‍य में 40-50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना व्यक्त की है वहीं दक्षिण राजस्थान में 16 जून को दोपहर तक 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है।

विभाग ने 17 जून को बाड़मेर और जोधपुर जिलों के लिए 'रेड अलर्ट' जारी किया है। इसी के साथ भीलवाड़ा, करौली, सवाईमाधोपुर, सीकर, टोक, बीकानेर, नागौर में तेज मेघगर्जन के साथ वर्षा और तेज हवाएं चलने का अनुमान है।

इस बीच प्रशासन ने भारी बारिश से प्रभावित लोगों के बचाव के लिए जयपुर, कोटा, भरतपुर, उदयपुर, अजमेर, जोधपुर और बीकानेर में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की आठ और किशनगढ़, अजमेर में एनडीआरएफ की एक कंपनी को तैनात किया है।

विभाग ने शनिवार को बाड़मेर, जालौर में अलग-अलग क्षेत्रों में अत्यधिक भारी वर्षा के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। जोधपुर, पाली और सिरोही में बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है, जबकि जैसलमेर, राजसमंद, उदयपुर और डूंगरपुर जिलों में भारी वर्षा का अनुमान है।

विभाग के अनुसार, रविवार को बाड़मेर, जालोर, पाली और सिरोही जिलों के लिए रेड अलर्ट है, जबकि जोधपुर, नागौर, अजमेर, राजसमंद, भीलवाड़ा, उदयपुर जिलों में भारी बारिश हो सकती है और जैसलमेर, बीकानेर, जयपुर, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, डूंगरपुर में बांसवाड़ा, बूंदी, टोंक जिले में अच्छी बारिश की संभावना है। एसडीआरएफ के कमांडेंट राजकुमार गुप्ता ने बताया कि जिन जिलों में अलर्ट है, वहां 30 बचाव दल तैनात हैं। वहीं जिला मुख्यालय पर 22 बचाव दल रिजर्व में हैं।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महाराष्ट्र में नाबालिग लड़की से छेड़छाड़, धर्मांतरण की दी धमकी, 2 लोग गिरफ्तार