Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Cyclone Biporjoy Effect : गुजरात के 8 जिलों में 1000 से ज्‍यादा टीमें कर रहीं विद्युत बहाली का काम

Advertiesment
हमें फॉलो करें Electricity
अहमदाबाद , शुक्रवार, 16 जून 2023 (23:13 IST)
Cyclone Biporjoy Effect : समुद्री चक्रवात बिपारजॉय के टकराने के बाद गुजरात के 8 जिलों में विद्युत आपूर्ति बहाल करने के लिए 1000 से अधिक टीम काम कर रही हैं। राज्य सरकार की ओर से शुक्रवार शाम को यह जानकारी दी गई।

अग्रिम योजना और एक लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने से राज्य सरकार को यह सुनिश्चित करने में मदद मिली कि कोई व्यक्ति हताहत नहीं हो। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के हवाले से कहा गया है कि चक्रवात ने कच्छ और सौराष्ट्र क्षेत्रों को बुरी तरह प्रभावित किया है।

अधिकारियों ने इससे पहले दिन में कहा था कि करीब 1000 गांवों में अब भी बिजली नहीं है क्योंकि चक्रवात से सैकड़ों बिजली के खंभे उखड़ गए हैं। चक्रवात ने कच्छ जिले में गुरुवार शाम को दस्तक दी थी और वहां बड़े पैमाने पर बिजली गुल हो गई।

बिजली बहाल करने के लिए कच्छ, देवभूमि द्वारका, जामनगर, मोरबी, जूनागढ़, गिर सोमनाथ, राजकोट और पोरबंदर जिलों में 1,127 टीम काम कर रही हैं। इसके अलावा इन इलाकों के 714 उपकेंद्रों के संचालन को बनाए रखने के लिए 51 टीम तैनात की गई हैं।

वन विभाग की टीम ने सड़कों पर गिरे 581 पेड़ों को हटा दिया है, जबकि वन विभाग की 184 टीम शेरों और अन्य जंगली जानवरों के बचाव के लिए गिर वन और उसके आसपास तैनात की गई थीं। तटवर्ती क्षेत्रों से अस्थाई आश्रयों में स्थानांतरित किए गए 1,09,000 लोगों में 10,918 बच्चे, 5,070 वरिष्ठ नागरिक और 1,152 गर्भवती महिलाएं थीं।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ओडिशा रेल हादसे में मरने वाले लोगों की संख्या 290 हुई