सहारनपुर। सहारनपुर के तीन युवाओं ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा कि कुछ लोग उन्हें नौकरी का झांसा देकर कश्मीर ले गए। वहां उन्हें प्रताड़ित किया गया और भारतीय जवानों पर पत्थरबाजी के लिए उकसाया गया।
पत्थरबाजों के चंगुल से छूटकर आए इन तीनों युवकों ने इस मामले में पुलिस से शिकायत भी की है। पुलिस ने इस मामले में जांच की बात कही है।
पीड़ित युवकों ने पुलिस को बताया कि कश्मीर में उन्हें सिलाई कराने के काम के लिए उन्हें सहारनपुर से ले जाया गया। करीब डेढ़ महीने तक उन लोगों ने वहां काम किया। जिसके एवज में उन्होंने रुपए भी दिए। लेकिन करीब डेढ़ महीने बाद उनका स्वभाव बदला गया।
पीड़ितों ने बताया कि बाद में वह अपने मन मुताबिक काम करवाने लगे। उन लोगों ने कुछ दिनों का साफ-सफाई कराई, गाड़ी धुलवाई और जब उन लोगों ने इस काम को करने से मना किया तो, हम लोगों को पत्थरबाजी करने के लिए धमकाया भी गया।
वहीं, इस मामले के संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने कहा कि युवकों की शिकायत ले ली गई है।ये एक गंभीर मामला है। इसलिए मामले की जांच की जाएगी और दोषी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा, तीनों युवक कश्मीर जाने और पत्थरबाजी के लिए उकसाने की बात स्वीकार कर रहे हैं, हालांकि उन्होंने पत्थरबाजी से इंकार किया है।