Sabarmati Riverfront: रियल्टी फर्म शोभा ग्रुप (Shobha Group) ने मंगलवार को कहा कि उसके संस्थापक पी.एन.सी. मेनन (P.N.C. Menon) ने अहमदाबाद में साबरमती रिवरफ्रंट (Sabarmati Riverfront) के विकास के लिए 1,000 करोड़ रुपए का योगदान देने की प्रतिबद्धता जताई है।
कंपनी ने बयान में कहा कि इस संबंध में एक समझौता ज्ञापन पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए गए। इसके तहत 5 साल में मेनन की तरफ से 1,000 करोड़ रुपए साबरमती रिवरफ्रंट के विकास के लिए दिए जाएंगे।
शोभा ग्रुप ने कहा कि यह अंशदान अपनी निजी संपत्ति का 50 प्रतिशत हिस्सा दान में देने की मेनन की प्रतिबद्धता के अनुरूप है। अहमदाबाद से होकर बहने वाली साबरमती नदी के तटीय इलाके को आकर्षक बनाने के लिए साबरमती रिवरफ्रंट परियोजना शुरू की गई थी। अहमदाबाद नगर निगम ने अक्टूबर, 2020 में इस परियोजना के दूसरे चरण को मंजूरी दी थी।
बयान के मुताबिक रिवरफ्रंट परियोजना के तीसरे चरण को राज्य सरकार और शोभा रियल्टी, दुबई के बीच साझेदारी में विकसित किया जाएगा। तीसरे चरण में साबरमती नदी के दोनों किनारों को सुंदर ढंग से विकसित किया जाएगा।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta