Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

क्या अयोध्या में मस्जिद का शिलान्यास करेंगे PM मोदी? क्यों उठी मांग

हमें फॉलो करें क्या अयोध्या में मस्जिद का शिलान्यास करेंगे PM मोदी? क्यों उठी मांग

संदीप श्रीवास्तव

, मंगलवार, 3 अक्टूबर 2023 (20:26 IST)
अयोध्या (Ayodhya) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के करकमलों द्वारा श्रीराम जन्मभूमि (Shri Ram Janmabhoomi) में गर्भगृह में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को होने जा रहा है। इसकी तैयारी जोरों पर की जा रही है। जिस प्रकार संपूर्ण भारत का भी विकास हो रहा है। अयोध्या मुस्लिम समाज भी खुश है।

मुस्लिम समाज के बुद्धजीवों का कहना है कि जिस प्रकार भारत का और अयोध्या का विकास कर रहे हैं। अयोध्या 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर में मूर्ति स्थापना हुआ शुभारंभ करने आ रहे हैं।

हम लोगों की मांग है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा धनीपुर की मस्जिद का शिलान्यास किया जाए। उन्हीं के हाथों से उसका उद्घाटन भी किया जाए।
मोहम्मद इस्माइल अंसारी अध्यक्ष इंडियन मुस्लिम लीग का कहना है कि हमारे प्रधानमंत्री अयोध्या के शुभ अवसर पर आ रहे हैं। हमारी उनसे ईलतीजा है कि मस्जिद का भी कार्य वे शुरू कर दें। यह हमारी दिली इच्छा है।
डॉ. नजमुल हसन गनी इंडियन मुस्लिम लीग का कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अयोध्या में ही धनीपुर में मस्जिद बनेगी। प्रधानमंत्री मोदी अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन करने आ रहे हैं।

हमारा कहना है कि जिस प्रकार से राम मंदिर का उद्घाटन वे कर रहे हैं, इसी तरीके से धनीपुर की मस्जिद का उद्घाटन भी प्रधानमंत्री खुद और इमाम बुखारी को लेकर इसका शिलान्यास करें।
webdunia

मुफ्ती अब्दुल्लाह बादशाह खान मुद्दई बाबरी मस्जिद का कहना है कि मैं यह चाहता हूं कि प्रधानमंत्री पूरे हिन्दुस्तान के प्रधानमंत्री हैं। हिन्दुस्तान में जो लोग भी बसते हैं उसके भी प्रधान हैं। वे अयोध्या हिन्दुओं के मंदिर का शिलान्यास व उद्घाटन करें। 

इस प्रकार सुप्रीम कोर्ट ने जो बाबरी मस्जिद के लिए धनीपुर में मस्जिद के लिए जगह दी है वहां पर भी वे आए मुसलमान के सामने, मस्जिद का शिलान्यास करें। ऐसी मस्जिद का निर्माण कराए, जिसे ताजमहल से भी बढ़कर पूरी दुनिया में जाना जाए। Edited by:  Sudhir Sharma

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

DGP दिलबाग सिंह ने स्वीकारा, कश्मीर में विदेशी आतंकी बने खतरा