Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारत में कोरोना केस बढ़े, SII ने फिर शुरू किया कोविशील्ड का उत्पादन

हमें फॉलो करें भारत में कोरोना केस बढ़े, SII ने फिर शुरू किया कोविशील्ड का उत्पादन
, बुधवार, 12 अप्रैल 2023 (19:36 IST)
नई दिल्ली। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अदार पूनावाला ने बुधवार को कहा कि वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने के मद्देनजर इसने कोविड-19 के टीके कोविशील्ड का उत्पादन फिर से शुरू कर दिया है।

उल्लेखनीय है कि देश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़कर आ रहे हैं। बुधवार को महाराष्ट्र में ही 1115 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 9 लोगों की मौत हुई है। 
 
उन्होंने कहा कि कंपनी के पास कोवावैक्स टीके की 60 लाख ‘बूस्टर’ खुराक पहले से उपलब्ध है और वयस्क व्यक्तियों को ‘बूस्टर’ खुराक लेनी चाहिए। कोविड-19 के टीकों की कमी से जुड़ी खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि टीके के विनिर्माता तैयार हैं,लेकिन इसकी मांग नहीं है।
 
पूनावाला ने टीके का उत्पादन फिर से शुरू करने के विषय पर कहा कि सिर्फ एहतियात के तौर पर, हमने यह जोखिम मोल लिया है ताकि लोग यदि चाहें तो उनके पास कोविशील्ड के रूप में एक विकल्प हो। कंपनी ने दिसंबर 2021 में कोविशील्ड टीके का उत्पादन बंद कर दिया था।
 
उन्होंने 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए ‘बूस्टर’ खुराक के रूप में मंजूरी प्रदान किए गए। कोवावैक्स पर कहा कि हमारे पास इसकी 60 लाख खुराक तैयार हैं, लेकिन मांग नगण्य है। कोवावैक्स बूस्टर खुराक अब ‘कोविन’ ऐप पर उपलब्ध है। (भाषा/वेबदुनिया) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Land For Job Scam : ईडी ने लालू यादव की बेटी रागिनी से की पूछताछ