Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

2020 में भी मिले थे सीवर के पानी में कोरोना के अंश

हमें फॉलो करें 2020 में भी मिले थे सीवर के पानी में कोरोना के अंश
, मंगलवार, 25 मई 2021 (18:37 IST)
गंगा में शवों को बहाए जाने की खबरों के बीच भारत में पानी में कोरोनावायरस (Coronavirus) मिलने की खबर ने डरा दिया है। हालांकि पिछले साल अगस्त में भी सीवर के पानी में वायरस के अंश होने की बात कही गई थी। 
 
उल्लेखनीय है कि राजधानी दिल्ली में 3 जगह से लिए गए पानी के सैंपल में से एक सैंपल पॉजिटिव मिला है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च और वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के अध्ययन में पानी में भी कोरोना का पता चला है। इससे पहले फ्रांस की राजधानी पेरिस में भी कोविड-19 के विषाणु पाए गए थे।
 
अगस्त 2020 में तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के सीवर के पानी में कोरोना के अंश मिले थे। सेंटर फ़ॉर मॉलिक्यूलर बायोलॉजी (CCMB) की रिपोर्ट में इस तरह का दावा किया गया था। हालांकि उस समय कहा गया था कि वायरस के जो अंश पाए गए हैं, वो संक्रामक नहीं हैं।
 
पेरिस में मिले थे कोरोना के निशान : फ्रांस की राजधानी पेरिस में भी कुछ समय पानी में कोविड-19 के जीवाणु पाए गए थे। अधिकारी सेलिया ब्लाउल ने बताया था कि पेरिस के गैर पीने योग्य पानी में नए कोरोना वायरस के 'माइनसक्यूल' सूक्ष्म निशान पाए गए हैं। इस पानी का इस्तेमाल सफाई आदि में किया जाता है।
 
हालांकि उस समय कहा गया था कि पीने के पानी के दूषित होने का कोई खतरा नहीं है। उस समय पेरिस जल प्राधिकरण की प्रयोगशाला ने राजधानी के चारों ओर से 27 नमूने एकत्रित किए थे। इनमें से 4 नमूनों में वायरस की सूक्ष्म मात्रा का पता लगाया था। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पानी में मिला कोरोनावायरस! जानिए कितना है घातक